Greater Noida के इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिला 1 करोड़ 29 लाख का पैकेज, कॉलेज का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (IIMT College of Engineering) से अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक छात्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान से बीटेक. (ECE) की डिग्री प्राप्त करने वाले माधव झा को मल्टीनेशन कंपनी गूगल (Multination Company Google) ने 1 करोड़ 29 लाख रुपये वार्षिक वेतन पर काम करने का मौका दिया है। आपको बता दें कि 2021 बैच के छात्र माधव झा सिलिकॉन डिजाइन सत्यापन इंजीनियर के रूप में काम करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida में लॉन्च होने जा रही Yulu Bike..जानिए किसको होगा फ़ायदा
इस सफलता पर आईआईएमटी कॉलेज समूह (IIMT Group of Colleges) के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा है कि यह एक ऐतिहासिक प्लेसमेंट है। इस सफलता ने उस प्रतिभा और समर्पण को दिखाया जिसके लिए आईआईएमटी समूह जाना जाता है। माधव झा की उपलब्धि पर कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी सहित छात्रों में खुश हैं। डॉ. मयंक ने आगे कहा कि माधव झा को दिया गया 1.29 करोड़ रुपये का पैकेज इस कॉलेज में किसी भी छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida में न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मैच देखना है तो ये काम करना होगा
दूसरी ओर गूगल में अपने चयन को लेकर माधव झा का कहना है कि यह सब माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का ही फल है। आईआईएमटी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन मुझे हमेशा मिला। अंतरराष्ट्रीय कंपनी गूगल में काम करने का सभी का सपना होता है और यह सपना मेरा पूरा हुआ है।