कुल मिलाकर यूं कहें कि टीवी मीडिया का दौर अच्छा नहीं चल रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। नेटवर्क18(Network18), एबीपी न्यूज़ (ABP News) और अब इंडिया न्यूज़ (India News)..सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां काम करने वाले 50 से ज्यादा पत्रकारों की एक झटके में नौकरी छीन ली गई है।
ये भी पढ़ें: ABP News में बड़ी हलचल..डिजिटल पत्रकारों की नींद उड़ी
ना ही किसी को एक महीने की सैलरी, ना ही नोटिस और ना ही फुल एंड फाइनल। जानकारी तो ये भी निकलकर सामने आ रही है कि हर डिपार्टमेंट से छंटनी हुई है जिसके पीछे की वजह से कॉस्ट कटिंग को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
वजह क्या है ये यहां के आलाकमान जानें..लेकिन ये तो है कि एक साथ इतने सारे पत्रकारों के बेरोजगार होने से मीडियाकर्मियों का भविष्य गर्त में जरूर चला गया है।
Disclaimer ( पीड़ित पत्रकारों के साथ बातचीत पर आधारित)