IAS Amritlal Meena होंगे बिहार के मुख्य सचिव
IAS Amritlal Meena: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्य सचिव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1989 बैच के अधिकारी अमृत लाल मीणा (IAS Amritlal Meena) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का अगला मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार में कोयला सचिव के रूप में तैनात IAS अमृतलाल मीणा (IAS Amritlal Meena) को नीतीश सरकार ने दिल्ली से बिहार (Bihar) बुला लिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार शाम अमृत लाल मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल बिहार कैडर में वापस भेजने की मंजूरी भी दे दी है। इसके बाद से उनका बिहार का अगला मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः 2025 में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे Nitish Kumar..JDU नेता कर दी भविष्यवाणी
नीतीश सरकार की तरफ से इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की जा सकती है। मौजूदा मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल शनिवार को ही समाप्त हो रहा है। उनकी जगह अमृत लाल मीणा को अगला मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि IAS अमृतलाल मीणा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनका रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होगा। यानी कि मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद लगभग एक साल तक वे पद पर रहेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) की गिनती सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी अधिकारियों में होती है। IAS अमृतलाल काफी समय तक बिहार के विभिन्न पदों पर सेवा दी। वे सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास, कृषि और पथ निर्माण जैसे अहम विभागों के प्रधान सचिव एवं अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभाई।
ये भी पढे़ंः CM Yogi का बड़ा हमला..बोले सपा-कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुस गई
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही नीतीश सरकार (Nitish Government) ने 1989 बैच के IPS अफसर आलोक राज को बिहार के DGP का प्रभार सौंपा है। उन्होंने शुक्रवार देर शाम अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आलोक राज विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG पद पर थे। फिलहाल वे अभी इस पद पर भी बने रहेंगे। बिहार सरकार ने आईपीएस अफसर आरएस भट्टी को रिलीव कर दिया है। उन्हें केंद्र सरकार ने CISF का DG बनाया है।