Noida में बनने जा रहा है फिर से Twin Tower, मिलेंगे 3-4 बीएचके के लग्जरी फ्लैट
Noida News: नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भले ही नोएडा ट्विन टावर (Twin Tower) रास नहीं आया, लेकिन अब फिर से ऐसा ही एक और टावर बनाने की तैयारी हो रही है। अब इस ट्विन टावर (Twin Tower) का निर्माण नोएडा के सेक्टर-45 में होगा। 4.76 एकड़ में तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट में लोगों को 3 बीएचके और 4 बीएचके (4 BHK) के लग्जरी फ्लैट मिलेंगे। इनमें विदेशों जैसा सुपर लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) मिलेगा। बता दें कि ट्विन टावर का निर्माण सिंगापुर की मशहूर कंपनी एक्सपीरियन डेवलपर्स (Experian Developers) द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech की इस सोसायटी में सुसाइड..रेजिडेंट्स ने AOA पर उठाए सवाल
एफडीआई के वित्त पोषित है कंपनी
एक्सपीरियन डेवलपर्स (Experian Developers) पूरी तरह से एफडीआई वित्तपोषित और सिंगापुर की एक्सपीरियन होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। नोएडा के सेक्टर 45 में एक्सपीरियन डेवलपर्स अपना पहला प्रोजेक्ट के साथ नोएडा के रियल एस्टेट बाजार में अपने कदम जमाने जा रही है। कंपनी नोएडा में लग्जरी लाइफ स्टाइल (Luxury Lifestyle) को बरकरार रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग के लिए GRIHA प्री-सर्टिफाइड है। बता दें कि दिल्ली NCR का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जिसमें हर अपार्टमेंट के लिए ईवी चार्जिंग पाइंट, किक बॉक्सिंग, पिक्कल बॉल कोर्ट, एक्टिव पेट पार्क सहित कई खास सुविधाएं मिलेंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गुरुग्राम में भी हो गई है दमदार एंट्री
सिंगापुर की नामी कंपनी एक्पीरियन होल्डिंग्स पिछले डेढ़ साल से भारत में अपने प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में उसने 2100 करोड़ रुपये में गुरुग्राम की सबसे महंगी लोकेशन पर पांच प्लॉट खरीदे हैं। डेढ़ महीने पहले ही इस कंपनी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर 400 करोड़ की कीमत में 7.8 एकड़ का प्लॉट खरीदा था, जिस पर प्रीमियम फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए अच्छी ख़बर
इसी साल शुरू होगा काम
कंपनी का इरादा 2000 करोड़ रुपये और इनवेस्ट करके 30 लाख स्क्वेयर फीट की लग्जरी प्रॉपर्टी बनाना है। कंपनी के सीओओ बीके मलगई को उम्मीद है कि सेक्टर 88A में इसी साल काम भी शुरू हो जाएगा और इससे 3700 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।
साल 2022 में गिराया गया था ट्विन टावर
आपको बात दें कि साल 2022 के अगस्त में में सुपरटेक द्वारा सेक्टर-93 में बनाए गए ट्विन टावर को ध्वस्त किया गया था। मात्र 5 सेकंड में इन गगनचुंबी टावरों को गिरा दिया गया था। वहीं इस वर्ष जून में गुरुग्राम में चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित पांच टावरों को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। प्रशासन ने सात विभागों की टीमें बना दी थीं। एक फ्लैट गिरने के बाद हुई मौतों के बाद आईआईटी ने इसे रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर कई टावर को खाली करने की सिफारिश की थी।