Gaur City की इस सोसायटी में तेज आवाज में घंटी बजाने से नाराज़ हुआ यूपी प्रदेश नियंत्रण बोर्ड
Greater Noida West: मंदिर की घंटी बजने से किसी को परेशानी हो सकती है। जी हां हो सकती है। ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसायटी गौर सौंदर्यम (Gaur Saundaryam) से आ रही है। जहां के निवासी ने मंदिर की घंटी की तेज आवाज़ को लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड को शिकायती ईमेल भेजा जिसमें उन्होंने घंटी से हो रही परेशानी का जिक्र किया।
ये भी पढ़ें: Auto Taxi: बड़ी ख़बर..दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को नहीं मिलेगी ऑटो-टैक्सी..जानें क्यों?
ईमेल पर फौरन संज्ञान लेते हुए यूपी प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने तथ्य की जांच की जिसमें शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद बोर्ड ने गौर सौंदर्यम के AOA को सोसायटी में मौजूद मंदिर की घंटी की आवाज़ को लेकर निर्देश जारी किया। कुल मिलाकर ग्रेटर नोएडा में इस तरह का अनोखा मामला है जब मंदिर में घंटी बजाने को लेकर बोर्ड के पास किसी ने इसकी शिकायत की।