CM Nayab Saini का भूपेंद्र हुड्डा पर जुबानी हमला, बोले…मुझे शर्म आती है
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही जुबानी जंग शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने विरोधी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) पर निशाना साधा है। सीएम सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे ने पंजाबियों के लिए जो शब्द बोले हैं, वह शब्द सुनते हुए और बोलते हुए मुझे शर्म आती है।
ये भी पढ़ेंः BJP के बढ़ते ग्राफ से परेशान है कांग्रेस: CM Nayab Saini
कांग्रेस को पिछड़ों से कोई सरोकार नहीं
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जो शब्द भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उसके बेटे ने बोले हैं, उसको पूरा प्रदेश नहीं बल्कि पूरा भारत देख रहा है। वो एक ऐसे विस्थापित व्यक्ति थे, जिनके ऊपर एक आफत गिर गई। कौन कहता है कि मैं अपने घर और जमीन को छोड़कर टेंट में रहना शुरू करूं। किस प्रकार की भाषा इन लोगों (Hooda) ने पंजाबियों के लिए बोली है। इस बार के चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम वहीं लोग करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम नायब सैनी ने आगे कहा कि आज इनको पिछड़े की बहुत याद आ रही है, 55-60 साल इनकी सरकार रही लेकिन पिछड़ों के लिए कोई काम नहीं किया। उन्हें सोनिया गांधी से मिलकर कहना चाहिए कि हम पिछड़े को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने का काम करेंगे। वो बस अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगे हुए हैं। कांग्रेस के लोगों को न पिछड़ों से सरोकार है न ही इन्होंने पिछड़ों के लिए कुछ किया है। पिछड़ों को सम्मान सिर्फ नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में CM के लिए पहली पसंद कौन? नायब सैनी, दुष्यंत चौटाला, भूपेंद्र हुड्डा?
बाप-बेटे की राजनीति पर फुलस्टॉप-सीएम सैनी
आपको बता दें कि झज्जर में म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए भी सीएम ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। सीएम सैनी ने कहा कि ये पिता-पुत्र सिर्फ झूठ और बहकावे की राजनीति करने का काम करते हैं। किसानों को 2 रुपये का चेक बांटने वाले उस सरकार से हिसाब मांग रहे हैं, जिस सरकार ने 10 सालों में 12 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों को खाते में ट्रांसफर किए। हर फसल का दाना-दाना MSP पर खरीदने का साहसिक फैसला लिया। मुख्यमंत्री सैनी ने यह भी दावा किया कि किसान, जवान और महिलाओं के आशीर्वाद से तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है। 4 अक्टूबर के बाद अन्य सभी कल्याणकारी फैसलों को ओर भी तेजी से लागू करेंगे। बाप-बेटे की राजनीति पर फुलस्टॉप लग चुका है।