सीट बंटवारे को लेकर Haryana Congress को करनी पड़ेगी मशक्कत
Haryana Congress: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव में लड़ाई टक्कर की मानी जा रही है और कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) दोनों ही सियासी पार्टियां किसी तरह से कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती। लेकिन टिकट के लिए उम्मीदवार का एक आंकड़ा कांग्रेस (Congress) को हरियाणा (Haryana) में मजबूती स्थिति में दिखा रहा है, लेकिन यही आंकड़ा पार्टी के लिए मुसीबत का कारण भी बन सकता है। बातें दोनों हैं, ऐसे में कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी को 90 विधानसभा सीटों के लिए 10 अगस्त तक 2,556 उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। यानी ढाई हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Election: हरियाणा समेत 4 राज्यों में आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान!
उदाहरण से समझिए पूरी कहानी
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) जिले के शाहबाद विधानसभा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के मौजूदा विधायक राम करण काला खुद कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं। जबकि भिवानी-महेंद्रगढ़ से तीन बार के बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के भाई राजबीर सिंह लाला भी कांग्रेस पार्टी से भिवानी जिले की तोशाम सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करना चाह रहे हैं। यह बात उन्होंने आगे तक भी पहुंचा दी है।
टिकट के लिए दावेदारों की बढ़ती संख्या को लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर पर मौजूदा स्थिति पर फीडबैक लेने के लिए एक सर्वे कराना चाह रही है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि टिकट के लिए दावेदारों की बढ़ती संख्या से पता चलता है कि हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है। लोगों ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का पैसला कर लिया है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर दिख रहे हैं। सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए नए-नए फैसले ले रही है। बीते 10 सालों में हमारी डबल इंजन वाली सरकार ने न केवल भारत को बदलने का काम किया है, बल्कि हरियाणा को भी बदलने का काम किया है।
ये भी पढे़ंः CM Yogi का बड़ा ऐलान..यूपी में 50 लाख युवाओं को मिलेगा रोज़गार
दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा में सबकुछ ठीक ?
बीजेपी विपक्ष के भीतर चल रही अंदरूनी कलह को भी सामने लाने का प्रयास कर रही है। अटकलें हैं कि कांग्रेस नेताओं दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हरियाणा के चुनाव का ऐलान भी हो चुका है। ऐसे में आपसी विवाद पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।