Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गैलेक्सी रॉयल सिटी(Galaxy Royale) के निवासी बेहद गुस्से में हैं। अब इसकी वजह भी जान लीजिए। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उनका बिल्डर उनके साथ ज्यादती कर रहा है। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा नियमित मेंटेनेंस चार्ज वसूला जा रहा है, लेकिन जरूरी सेवाएं जैसे जनरेटर और लिफ्ट सुविधा पूरी तरह से नदारद हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेनी दारोगा के साथ लूटपाट करने वाला Gaur City 2 का युवक धरा गया
भरी गर्मी और उमस के बीच रोजाना बिजली कटौती के दौरान जनरेटर सेवा न मिलने से निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं लिफ्ट की खराबी के कारण महिलाएं, बच्चे और बीमार व्यक्तियों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है।
निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई देकर बिल्डर से फ्लैट खरीदा है ताकि बाकी की जिंदगी सुकून से गुजारी जा सके। लेकिन बिल्डर के रवैये से ऐसा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसी से परेशान होकर बिसरख थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।