Gaur City 2

ट्रेनी दारोगा के साथ लूटपाट करने वाला Gaur City 2 का युवक धरा गया

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

कैब चालक से लूट और मारपीट करने वाला Gaur City 2 का युवक गिरफ्तार

Greater Noida West : दिल्ली से महिला सवारी को छोड़ने आए कैब ड्राइवर (Cab Driver) के साथ 3 अगस्त को हुई मारपीट और लूटपाट की घटना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस मामले में गौड़ सिटी-2 (Gaur City 2) के रहने वाले ट्रेनी दरोगा के साथी को पुलिस टीम ने नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह इस केस का मुख्य आरोपी है। वह नेपाल (Nepal) होते हुए भूटान (Bhutan) भागने की तैयारी में था। आरोपी के पास से एक कार भी मिली है। इस घटना में शामिल एक दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली का नया हाईटेक T-1 Airport तैयार..जानिए क्या-क्या मिलेगी सहूलियतें?

Pic Social Media

नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से गिरफ्तार किए गए आरोप का नाम आशीष अवस्थी है। सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (Central Noida DCP Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी दी कि बिसरख कोतवाली (Bisrakh Police Station) की टीम ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी आशीष अवस्थी को सुबह नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर पीछा करते हुए उसे भूटान जाने से पहले ही रास्ते में पकड़ लिया। आशीष अवस्थी मूल रूप से कानपुर का निवासी है और इस समय गौड़ सिटी-2 सोसायटी में रह रहा था।

फंसाने का लगाया था आरोप

ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा के साथी आशीष अवस्थी ने एक वीडियो शेयर किया था। आशीष अवस्थी विडियो में खुद के निर्दोष होने की बात कह रहा था। उसने दावा किया था कि पुलिस उसे जबरन फंसाना चाह रही है। उसका कार किराए पर देने का काम है। ट्रेनी दरोगा ने कार का प्रयोग किया था। दरोगा को कार चलानी नहीं आती थी। वह घटना के समय कार में साथ था। लूट में उसकी कोई भूमिका नहीं थी। अब पुलिस ने अमित को मुख्य आरोपी बताया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए पूरा मामला

मूलरूप से बड़ौत बागपत के रहने वाले कैब चालक रूकेश तोमर 3 अगस्त को दिल्ली से महिला सवारी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट छोड़ने के लिए आए थे। गौड़ सिटी सोसायटी के सामने देर रात एक ट्रेनी दरोगा ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और 7 हजार रुपये भी लूट लिए। कैब चालक ने घटना की शिकायत कोतवाली में दी। इसके बाद 7 हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन शिकायत वापस लेने के लिए धमकियां मिलने लगीं। इस मामले पर कई दिन तक सुनवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ेंः Jaypee के फ्लैट खरीदार बुरे फंसे! पढ़िए क्या है पूरा मामला?

आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन न होने पर कैब चालक ने पुलिस कमिश्नर को भी पत्र के माध्यम से शिकायत की। वहां से भी कोई एक्शन नहीं हुआ तो एक किसान नेता के माध्यम से केंद्रीय मंत्री तक बात पहुंची। वहां से मामला लखनऊ में डीजीपी तक पहुंचा। इसके बाद एक्शन का आदेश मिलते ही पुलिस कमिश्नर एक्शन में आईं और ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा और उसके साथी अभिनव, आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस की जांच में प्रियांशु अवस्थी उर्फ प्रिंस और जय उर्फ जैरी का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सबसे पहले ट्रेनी दरोगा को गिरफ्तार किया और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस मामले में बिसरख कोतवाली प्रभारी, गौड़ सिटी चौकी प्रभारी और एक दरोगा पर भी गाज गिरी थी। गौड़ सिटी चौकी के एक पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त किया गया था। डीसीपी को भी पद से हटा दिया गया था।