कैब की बुकिंग फेल, इंजीनियर की खाते से उड़े 2 लाख

बिजनेस
Spread the love

अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो आप भी कहीं आने-जाने के लिए कैब का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही महाराष्ट्र के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नासिक जाने के लिए कैब बुक किया। लेकिन किसी वजह से उसका पेमेंट फेल हो गया था. कुछ समय बाद, पीड़ित इंजीनियर को एक कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम रजत बताया और खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए अपना परिचय पीड़ित को दिया. उसने कैब बुक करने में मदद करने का आश्वासन देते हुए पीड़ित को कैब के वेबसाइट पर फिर से 100 रुपये भुगतान करने को कहा और बताया कि बाकी भुगतान यात्रा के बाद करना होगा. 

पीड़ित ने ठीक वैसा ही किया। कुछ ही घंटों के बाद उसके बैंक अकॉउंट से तीन किस्तों में 2 लाख से अधिक पैसे कट चुके थे. ये किस्त क्रमशः ₹81,400, ₹71,085, और ₹1.42 लाख थे. जल्दी जल्दी में पीड़िता ने बैंक कस्टमर केयर को फोन कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने को बोला. वहीं कस्टमर केयर ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित के 71,085 रुपये वापस करने में मदद की लेकिन अभी भी उसके लगभग 2.2 लाख रुपये ठग के पास हैं.’ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।