15 August को ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें
Delhi News: देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। राजधानी दिल्ली से लेकर पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की धूम है। ऐसे में 15 अगस्त (15 August) को नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले पर मुख्य कार्यक्रम की वजह से कई सड़कें बंद कर दी जाएंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने 15 अगस्त (15 August) को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कई सड़कें सुबह 4 बजे से 10 बजे के बीच बंद रहेंगी और केवल लेबल वाले वाहनों को ही बताए गए मार्गों पर जाने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud: अब तक का बड़ा साइबर फ्रॉड..दंपत्ति से ठगे 3 करोड़
15 अगस्त (15 August) को दिल्ली को अभेद किले के तौर पर सुरक्षित किया जा रहा है। IGI एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मॉल और बाजारों सहित अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस दल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। लाल किले में कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आपको बता दें कि 700 एआई-आधारित चेहरे की पहचान वाले सीसीटीवी कैमरे किले और उसके आसपास लगाए जा रहे हैं। पीएम समेत अन्य वीवीआईपी गेस्ट की सिक्योरिटी की व्यवस्था हाईलेवल पर की गई है। उनके लिठए स्नाइपर्स, SWAT कमांडो, पतंग पकड़ने वालों और शार्पशूटरों को तैनात किया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये सड़के रहेंगी बंद
नेताजी सुभाष मार्ग-दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक।
चांदनी चौक रोड-फाउंटेन चौक से लाल किला तक।
निषाद राज मार्ग-रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक।
आउटर रिंग रोड-आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक।
एसपी मुखर्जी मार्ग-एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक।
रिंग रोड-राजघाट से आईएसबीटी तक।
एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड नेताजी सुभाष मार्ग तक।
लोथियन रोड-जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए जारी हुई Traffic Advisory
इन सड़कों पर जाने से बचें
15 अगस्त को राजधानी दिल्ली की सी- हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आउटर रिंग रोड पर जानें से बचें।
बसों के लिए भी रूट डायवर्ट
दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से आने वाली बसों के लिए जेएलएन मार्ग पर रामलीला ग्राउंड के सामने।
उत्तर, उत्तर पश्चिम से बरफखाना और पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से आने वाली बसों के लिए मोरी गेट और तीस हजारी पर।
रिंग रोड से उत्तरी दिल्ली की ओर से आने वाली बसों के लिए महाराजा अग्रसेन पार्क के सामने बुलेवार्ड रोड पर।
दक्षिण दिल्ली जाने वाली बसें मंदिर मार्ग तक उपरोक्त मार्ग का अनुसरण करेंगी और शंकर रोड – अपर रिज रोड, साइमन बोलिवर मार्ग- धौला कुआं से आगे बढ़ेंगी।
कौड़ियापुल/लाल किला/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें आईएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) से होकर चलेंगी और बुलेवार्ड रोड – मोरी गेट यू टर्न के पास पर समाप्त होंगी।
मोरी गेट से ‘यू’ टर्न लेने के बाद बुलेवार्ड रोड से वापसी मार्ग
नई दिल्ली/कनॉट प्लेस/केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें नए आईएसबीटी ब्रिज – बुलेवार्ड रोड रानी झांसी फ्लाईओवर- रानी झांसी रोड – मंदिर मार्ग – पेशवा रोड गोल मार्केट और शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल/केंद्रीय सचिवालय टर्मिनल से चलेंगी।
नई दिल्ली जाने वाली बसें विकास मार्ग, नए सचिवालय बस स्टैंड पर यात्रियों को उतारेंगी और वापसी के लिए आईपी फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेकर विकास मार्ग की ओर जाएंगी।
दक्षिणी दिल्ली जाने वाली बसें मदर डायरी रोड, एनएच-24 से निजामुद्दीन ब्रिज-रिंग रोड से आश्रम चौक की ओर बढ़ेंगी।
उत्तरी दिल्ली जाने वाली बसें मार्जिनल बंध रोड (पुस्ता), जी.टी. रोड, शास्त्री पार्क, आईएसबीटी ब्रिज, बुलेवार्ड रोड से होकर आगे बढ़ेंगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सुबह 11 बजे के बाद सेवा फिर से सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी। जो बसें जिस रूट से चलती थी उसी रूट पर अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।