Noida Expressway से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर
Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चिल्ला बॉर्डर सेक्टर2-14 ए से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के बीच हर दिन सुबह और शाम को लंबा जाम लग जाता है। इसी जाम के झाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने पीक आवर में लंबी दूरी की बसों के आवागमन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि यह नियम नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी लागू रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी का Supertech-Max को बड़ी राहत
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हर दिन चलती हैं 1500 से अधिक बसें
डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) यमुना प्रसाद ने इस नई व्यवस्था की जानकारी नोएडा और दिल्ली के बस संचालकों के साथ एक बैठक में साझा की। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा होते हुए आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, बिहार, झांसी समेत अन्य दूसरे स्थानों के लिए 1500 से अधिक बसें चलती हैं। इनमें से बहुत सी बसें पीक आवर (Peak Hour) में नोएडा की सड़कों से होकर गुजरती हैं, इस कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है। इस लिए नियम में बदलाव किए गए है, जो शनिवार से लागू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ!..पढ़िए अच्छी ख़बर
जानिए नई व्यवस्था को
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने आगे जानकारी दी कि सुबह 8:30 से 9:30 बजे के बीच ग्रेटर नोएडा के परी चौक की ओर से बसें नोएडा में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। शाम 6:30 से 8:30 बजे तक चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border), डीएनडी और कालिंदी कुंज की तरफ से नोएडा में बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा। नियम को न मामने वाली बसों को जब्त कर लिया जाएगा। यह प्रतिबंध केवल लंबी दूरी की बसों पर लागू होगा। नोएडा एनसीआर में ऑफिस और कंपनी कर्मचारियों को लाने-ले जाने वाली बसों पर कोई रोक नहीं लगी है।