जयपुर में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव, CM Bhajanlal ने लिया जायजा, अधिकारियों को लगाई फटकार
Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों हो रही भयंकर बारिश ने सबको परेशान कर दिया है। राजधानी जयपुर (Jaipur) का हाल बारिश के कारण बेहाल है। इस दौरान राजधानी जयपुर (Jaipur) टापू की तरह दिखने लगी है। शहर में बारिश के कारण आपदा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने खुद दौरा किया और अधिकारियों को जमकर फटकाल लगाई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी
सीएम ने खुद राजधानी का लिया जायजा
राजधानी जयपुर के बिगड़े हालात को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) खुद दौरे पर निकल गए। इस दौरान शहर की बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। आपको बता दें कि सबसे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने जगतपुरा में नंदीपुरी अंडरपास तक जल भराव की स्थिति देखी। इसके बाद बी-2 बाईपास होते हुए महारानी फार्म, दुर्गापुरा, मानसरोवर और उसके बाद सीकर रोड पर बारिश के कारण बिगड़ी स्थितियों का देखा। इस दौरान सीएम शर्मा ने अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर तुरंत समाधान करने की बात कही।
ये भी पढे़ं- Haryana में ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं, ‘जयहिंद’ बोलेंगे बच्चे
गोपालपुरा बाईपास में दुकानें भी बंद
जयपुर शहर में बारिश के कारण जल भराव होने से हालात खराब हो गए हैं। गोपालपुरा बाईपास के पास रिद्धि सिद्धि चैराहे से श्री गोपाल नगर मोड़ तक ढाई सौ मीटर लंबे मार्ग जैसे तालाब बन गया हो। इस दौरान यहां डेढ़ फीट तक पानी भरा होने के कारण दुकाने बंद रही। दुपहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कॉलोनियों तक पहुंचा पानी
जयपुर में हो रही तेज बारिश की वजह से वैशाली नगर की तरफ बनी कॉलोनियों में घुटने तक पानी भर गया। इसके कारण लोगों को आने-जाने में सामना करना पड़ा। इसके अलावा एमआई रोड, सांगानेरी गेट, धावास अंडरपास, आदर्श नगर, झोटवाड़ा समेत स्थानों पर डेढ़ फिट पानी भरा होने से दुकानें और कोचिंग संस्थान बंद है।