Panchsheel Hynish: बांग्लादेश में हिन्दू समाज के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में आवाज बुलंद की जा रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाइनिश(Panchsheel Hynish) के रेजिडेंट्स ने सोसायटी में रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला और आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही केंद्र सरकार से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग की।
ये भी पढ़ें: Noida: दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली Engineer के 2 बेटे की जान
निवासियों का मानना है कि 1971 मैं जिनको हमारी वजह से आजादी मिली,हमारे हजारों जवान शहीद हुए जिनको आजादी दिलवाने में, बही लोग अब हमारे ही लोगो पे अत्याचार कर रहे हैं। ये केवल बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे नरसंहार व बर्बरता तक सीमित नहीं है बल्कि इसका असर भारत के बाहरी व अंदरुनी सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।
आप सभी अपने अपने स्थर से अपनी इस बात को सरकार, राजनीतिज्ञो तक पहुंचाए ताकि भारत सरकार बांग्लादेश के बेबस व असहाय आलपसंख्यक लोगो की मदद के साथ साथ हमारी अपनी सुरक्षा को मजबूत कर सकें।