DDA

Delhi में घर चाहिए..रक्षाबंधन में स्कीम लॉन्च कर रही DDA

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi में घर खरीदने का मौका, रक्षाबंधन में आ रही है DDA की योजना

Delhi News: राजधानी दिल्ली में घर लेने का सपना हर किसी का होता है, अगर आपका भी सपना दिल्ली (Delhi) में अपना आशियाना बनाने का है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपने करीब 40 हजार फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process) शुरू करने की तैयारी में है। DDA की इस स्कीम के तहत सस्ते कीमतों पर सभी आय वर्ग के लोग 1-बीएचके फ्लैट खरीद सकेंगे। इसके साथ ही 2-बीएचके और 3-बीएचके फ्लैटों (3 BHK Flat) को भी आवास योजना में शामिल किया है। आपको बता दें कि DDA ने पिछले सप्ताह 3 आवास योजना को मंजूरी दी है। 2024 के लिए सस्ता घर आवासीय योजना, मध्यम वर्गीय आवासीय योजना और डीडीए द्वारका आवास योजना में कुल 39,573 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन रक्षाबंधन से शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के मॉल में बेशर्मी की हद..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिन बाद शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इस बारे में सूचना प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी श्रेणी के फ्लैटों को निर्धारित जगह पर देखने का भी लोगों को मौका दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मध्यम वर्ग के लिए यह है डीडीए का प्लान

मध्यम वर्गीय आवासीय योजना में पहले आओ पहले पाओ के तहत दिल्ली के जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें कुल 5400 फ्लैटों को शामिल किया गया है। बता दें कि इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख से होगी।

ये भी पढ़ेंः Supertech के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर आ गई!

कम आय वालों के यह है योजना

DDA कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए अपने आवासीय योजना में दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में पहले आओ पहले पाओ के तहत करीब 34 हजार फ्लैट उपलब्ध होंगे। कम आय वर्ग के लोगों के लिए इस आवास योजना में फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 11.5 लाख से है।

ई-नीलामी के आधार पर होगी बुकिंग

द्वारका आवासीय योजना के तहत द्वारका के सेक्टर-14, 16बी और 19बी में ई-नीलामी के आधार पर फ्लैटों को बुक करने का मौका लोगों को मिलेगा। इसमें लोग एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसमें कुल 173 फ्लैटों को प्रस्तुत किया जाएगा। इनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये से होगी। एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही सुपर एचआईजी फ्लैट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है।