11 August Ka Rashifal में स्वाति नक्षत्र में द्विपुष्कर योग और रवि योग का शुभ संयोग बना है।
11 August Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
रविवार 11 अगस्त का दिन बड़ा ही शुभ माना जा रहा है। सावन के महीने में इस दिन स्वाति नक्षत्र के साथ द्विपुष्कर योग और रवि योग का शुभ संयोग बना है। इस शुभ संयोग में भगवान शिव के आशीर्वाद से मिथुन और सिंह सहित इन 5 राशियों के लोगों को जबर्दस्त सफलता मिलने के योग हैं। आपके धन में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा।
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: सोते समय तकिए के नीचे ना रखें ये चीज..रूठ जाएंगी लक्ष्मी
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए दिन लाभ और सफलता से भरा होगा और आप नौकरी के साथ छोटे मोटे पार्ट टाईम कारोबार के लिए भी समय निकाल पाएंगे। आपके लिए महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन है, इसलिए कोशिश करते रहें। काफी संघर्ष के बाद आपको परेशानियों से मुक्ति मिलगी और सफलता के मार्ग पर आप आगे बढ़ेंगे। आपका भाग्य साथ देगा और आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। आज किसी काम से शहर से बाहर जाना हो सकता है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। माता-पिता की सेवा के लिए आप तत्पर रहेंगे। आपको कुछ शारीरिक कष्ट बने रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको उन्हे नजरअंदाज करके आगे चलेंगे। आपके पिताजी आपको यदि कोई सुझाव दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको अपने कामों को लेकर सूझ बूझ दिखाकर चलने की आवश्यकता है, नहीं तो कार्यक्षेत्र में कोई गलती होने की संभावना है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और भाग्य भी आपका साथ देगा। अप्रत्याशित उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे और आपके लिए दिन उपलब्धियों से भरा होगा। कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी और आपके आनंद में वृद्धि होगी। प्रगति की गति को स्थायी बनाए रखेंगे तो आपको धन की कमी नहीं होगी। आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता है। इसलिए जरूरी है कि व्यर्थ की मान बढ़ाई से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान दें।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, क्योंकि आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आपकी किसी सहयोगी से खटपट हो सकती है और आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है। आपको अपने भविष्य को लेकर कुछ धन निवेश करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए आर्थिक मामलों में दिन काफी मिलाजुला रहेगा। आपको कारोबार की चिंता परेशान करेगी और आपका काम करने में मन नहीं लगेगा। पिछले काफी दिनों से आपका कारोबार नियमित नहीं है और उसमें आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप यदि नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में आप पूर्ण सुधार चाहते हैं तो आपको आलस्य छोड़कर फिर से मेहनत करने में जुट जाना होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों की योजनाओं पर यदि विराम लगा हुआ था, तो उनकी फिर से शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे, जिसके लिए भागदौड़ भी अधिक होगी। परिवार में किसी जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि की पार्टी हो सकती है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में भी जा सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ सकती है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोग करियर को लेकर अकारण ही चिंतित रहेंगे और आपका काम करने में मन नहीं लगेगा। कुछ परेशानियां बिना वजह के आपके सामने आकर खड़ी हो सकती हैं। सावधान रहें और अपने काम पर फोकस करें। सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहें। कोई आपके पीठ पीछे साजिश कर सकता है। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से इन लोगों को पराजित कर देंगे और आपको हर मामले में किस्मत का साथ मिलेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को पूरा समय देंगे और वह इधर-उधर के कामों पर ध्यान नहीं लगाएंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके किसी अनुबंध के कारण परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा, इसलिए आपको जल्दबाजी में किसी से कोई वादा करने से बचना होगा।
ये भी पढे़ंः Tulsi Plant: तरक़्क़ी चाहिए तो इस दिशा में लगायें तुलसी का पौधा
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को लाभ होगा और आपका दिन सफलता से भरा होगा। आपका रुका हुआ धन कठिनाई से मिलेगा और इसको पाने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें। व्यवसायिक उन्नति से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रात के वक्त मांगलिक अवसरों में जाने का अवसर मौका मिलेगा और लोगों से मिलकर आपको प्रसन्नता होगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नए कामों को भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि आप कोई निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमें आप किसी अपने परिवार के सदस्यों से सलाह अवश्य करें। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है। आपको लाभ होगा और मन प्रसन्नता में बीतेगा। आयात निर्यात के व्यवसाय आरंभ का निर्णय भी आज हो सकता है। आध्यात्म और धर्म में रुचि बढ़ेगी। यात्रा, मंगलोत्सव का संयोग बन रहा है, समय के सदुपयोग से आपका सितारा बुलंद होगा। आपकी किस्मत साथ देगी और दिन आनंद में बीतेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कोई सफलता हासिल कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बनाएंगे। आपको जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही है, तो आप उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।