Kolkata Doctor Murder

Kolkata में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी की कहानी आपको रुला देगी!

Trending
Spread the love

Kolkata के सरकारी हॉस्पिटल में शुक्रवार को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली।

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) से दरिंदगी की कहानी आपको रुला देगी! बता दें कि कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल (RG Kar Medical College) में शुक्रवार को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद डॉक्टर की हत्या की गई है। ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शव हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल (Seminar Hall) के अंदर मिला। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः हिंसा की आग में जल उठा Bangladesh..हिंदू बन रहे हैं निशाना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के मुताबिक डॉक्टर के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटें थीं। गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। ऐसा लगता है कि रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है। सुसाइड की कोई आशंका नहीं है।

इससे पहले सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ (Seminar Hall) में शुक्रवार को एक परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव पाया गया। मृत पाई गई प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और बृहस्पतिवार की रात ड्यूटी पर तैनात थी। प्रशिक्षु चिकित्सक के शव पर चोट के निशान मिले हैं। प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया था कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘प्रशिक्षु चिकित्सक का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया। हम चिकित्सकों, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो कल रात उसके साथ ड्यूटी पर थे। मामले की जांच की जा रही है।’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आश्वासन

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने महिला के माता-पिता को फोन किया और उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़िता के पिता ने कहा, ‘…मेरी बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है। उसके शरीर पर चोट का निशान इसका साक्ष्य है। वह अर्द्ध निर्वस्त्र अवस्था में मिली है। सच को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि वे (अस्पताल अधिकारी) जांच में विलंब क्यों कर रहे हैं।’

अस्पताल की एक चिकित्सक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘उन्होंने रात करीब दो बजे अपने जूनियर्स के साथ भोजन किया। इसके बाद वह सेमिनार रूम में चली गईं, चूंकि वहां कोई अलग से आराम करने के लिये कमरा नहीं है।’ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शव के गाल, नाक, होठ, भौंहों के बीच और गर्दन पर खरोंच के निशान हैं। इन निशानों से पता चलता है कि वहां संघर्ष हुआ था।’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या कैसे की गई।

Pic Social Media

उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अस्पताल के अधिकारियों ने चिकित्सक की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीजीटी चिकित्सकों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए आपातकालीन वार्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम करना बंद कर दिया है।

फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को घटना को लेकर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया गया तो मामला और बढ़ेगा। मेडिकल सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी।

Pic Social Media

1 गिरफ्तार, पुलिस ने जांच के लिए SIT बनाई

पुलिस ने शुक्रवार को संजय नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अस्पताल के बाहर का है। अस्पताल के अलग-अलग विभागों में उसकी पहुंच थी।

पुलिस का कहना है कि उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं। वह सीधे तौर पर घटना में शामिल लगता है। घटना की रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ हॉस्पिटल में मौजूद 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुरली धर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सेक्शन 103 (1) और 64 के तहत केस दर्ज किया है। यह रेप और हत्या का मामला है। जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है।


ये भी पढ़ेः World Cheapest Places: दुनिया की सबसे सस्ती जगह

जांच के लिए जरूरी कदम उठा रहे

हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ट्रेनी डॉक्टर ने गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे जूनियर्स के साथ खाना खाया था। उसके बाद वह सेमिनार रूम में चली गई। यहीं पर अगली सुबह उसकी डेड बॉडी मिली।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीन घोष ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ। हम जांच को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने 3 मेंबर्स की जांच पैनल बनाई है। उधर हॉस्पिटल के पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर सभी डिपार्टमेंट में काम करना बंद कर दिया है।

2 दिन में रिपोर्ट आएगी

मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर डॉ. कौस्तव नायक ने बताया कि नेचुरल डेथ नहीं है। जांच चल रही है। 1-2 दिन के भीतर डिटेल्ड रिपोर्ट आएगी। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

Pic Social Media

छात्र संगठनों ने निकाली रैली

कई छात्र संगठनों ने महिला चिकित्सक की मौत की जांच की मांग को लेकर रैली निकाली। विधायक अग्निमित्र पॉल सहित कई विपक्षी भाजपा नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया और मजिस्ट्रेट से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता डॉ. शांतनु सेन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम पूरी घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और विस्तृत जांच चाहते हैं।’

‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रह चुके सेन ने कहा कि ममता बनर्जी प्रशासन हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के पक्ष में रहा है। राज्यसभा के सदस्य रह चुके सेन ने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है। ‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स’ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को ‘दबाने’ की कोशिश की जा रही है। गुमटा ने कहा, ‘यह अप्रत्याशित है, और बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’