cobra found in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri..जब नागपंचमी के दिन अचानक प्रकट हुए नागराज

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी, यूपी

Lakhimpur Kheri: नागपंचमी के दिन यूपी के लखीमपुर खीरी में हैरान करने वाला वाकया सामने आया। पलिया स्थित रिलायंस जिओ पेट्रोल पम्प के पास कोबरा(Cobra) निकलने से हड़कंप मच गया। कोबरा को देखने के लिए काफ़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं काफ़ी लोग ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए नाग देवता के दर्शन होने पर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए भी नज़र आ रहे थे। क्योंकि सावन माह में नाग पंचमी का दिन बहुत ख़ास होता है। फ़िलहाल ग्रामीणों ने कोबरा निकलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कोबरा को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: जब UP के लखीमपुर खीरी में अचानक पहुंच गया अजगर

अभी कुछ दिन पहले ही Lakhimpur Kheri) में विशालकाय अजगर(Python) भोजन की तलाश में अचानक गांव में पहुंच गया था। संपूर्णानगर वनरेंज के बसही में जंगलों में पानी भरा होने के कारण भटककर मुर्गी फार्म में अजगर पहुंचा जिसे देखते ही गांव में हड़कंम मच गया। आखिर किसी तरह गांव के लोगों ने अजगर का रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया।