Greater Noida के इन रूटों पर जाम का झाम होगा खत्म, बनेगा नया बाईपास
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। अब ग्रेटर नोएडा के लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के तिलपता (Tilpata) में लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए बाईपास (Bypass) का निर्माण होगा। लगभग 2300 मीटर लंबा यह बाईपास रोड 130 मीटर रोड से शुरू होकर खोदना कलां होते हुए दादरी बाईपास (Dadri Bypass) से रूपबास गांव के पास जुड़ेगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा कंप्लीट होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के पास बनने जा रहा नया टाउनशिप..फ्लैट-प्लॉट खरीद सकेंगे
यहां बाईपास बन जाने के बाद दादरी नगर, जीटी रोड (GT Road), लाल कुआं और आसपास के क्षेत्रों से बेहतर संपर्क हो जाएगा। इससे लाखों लोगों को काफी जाम से छुटकारा मिल जाएगा। दादरी- सूरजपुर और छलेरा (डीएससी) रोड पर स्थित प्राधिकरण क्षेत्र के प्रमुख गांव तिलपता में वाहन चालकों को आए दिन जाम की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ता है। तिलपता में अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो होने के कारण से भारी वाहनों का आना जाना दिन रात लगा रहता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बारिश के समय यहां समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। सुबह से लेकर रात तक ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा रहता है। इसके कारण से ग्रामीणों को भी काफी समस्या होती है। वर्षों पुरानी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण ने यहां बाईपास का निर्माण करने की कार्ययोजना बनाई है। सीईओ द्वारा इस संबंध में दिशानिर्देश दिए गए हैं। इस योजना पर जल्द से जल्द काम शुरू होना है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Panchsheel Hynish में रजिस्ट्री को लेकर मीटिंग
जानिए कहां से कहां तक बनेगा बाईपास
प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईपास रोड के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस परियोजना की जद में आने वाली जमीन को खरीदने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बाईपास रोड तिलपता गोलचक्कर के पास 130 मीटर रोड से शुरू होकर खोदना कलां, श्यौराजपुर और कैलाशपुर गांव से होते हुए दादरी में पहले से बने बाईपास रोड से रूपबास गांव के पास से होकर जुड़ेगी। इसकी लंबाई 2300 मीटर तो वहीं चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस बाईपास रोड की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही है।
बाइपास रोड बन जाने के बाद जाम की समस्या होगी खत्म
आपको बता दें कि तिलपता स्थित अंतरराष्ट्रीय कंटेनर डिपो के पास स्पीड शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाना प्रस्तावित है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में भविष्य में इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव और अधिक भी ज्यादा हो जाएगा। इसको देखते हुए बाईपास के निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा फेस- टू भी बसाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले ये काम पूरा किया जाना जरूरी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि तिलपता में बाइपास के निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है। बाइपास रोड बन जाने के बाद जाम की समस्या से पूरी तरह से हल हो जाएगी। क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। परियोजना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।