MP News

MP News: BJP विधायकों को CM मोहन यादव का निर्देश..पढ़िए डिटेल

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: सीएम मोहन यादव ने दिया विधायकों को विशेष निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने विधायकों को नए निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायकों को लेकर अपनी नई व्यवस्था लागू कर दी है। सीएम की नई व्यवस्था के मुताबिक प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों को अब सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में ही रहना होगा। इस दौरान विधायक (MLA) भोपाल में अपने क्षेत्रों के कार्यों को लेकर मंत्री और सीएम से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Raipur: CM Sai की पहल पर हरेली के दिन राज्य को बड़ी सौगात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि इस नई व्यवस्था के पीछे सीएम का मकसद विकास कार्यों के काम में तेजी लाना है। राजधानी भोपाल में रहने के दौरान बीजेपी विधायक विधानसभा क्षेत्रों के रोडमैप पर सीएम मोहन यादव और विभाग के मंत्रियों से चर्चा करेंगे। एक सप्ताह के दो दिन विधायकों का भोपाल में रहना आवश्यक हो गया है। विधायकों और मंत्रियों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए सीएम मोहन यादव ने नई व्यवस्था लागू कर दी है।

ये भी पढे़ंः CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान.. MP में मंत्रियों अनुभव के आधार पर मिलेंगे जिले

मंत्रियों को भी दो दिन रहना होगा राजधानी

आपको बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने इससे पहले मंत्रियों के लिए निर्देश दे रखे हैं कि वे सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। अब सभी बीजेपी विधायक भी सप्ताह के दो दिन भोपाल में रहने का सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिया है। आपको बता दें कि पिछले माह विधायकों की बैठक के दौरान सीएम मोहन से विधायकों ने शिकायत की थी कि उन्हें मंत्रियों द्वारा कोई तवज्जो नहीं दी जाती है। इसके बाद सीएम मोहन ने विधायको से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद सीएम ने यह फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि इस फैसले के पीछे विधायकों और मंत्रियों के बीच तालमेल बैठाया जा सके।