5 August Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः 22 अगस्त तक Laxmi Narayan Yog..इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत!
मेष राशि (Aries) मेष राशि के जातको को आज स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधान रहना चाहिए। आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। गंभीर रूप से बीमार लोगों को अपने इलाज हेतु पर्याप्त धन प्राप्त होंगे। किसी नए रोग के लक्षण दिखने पर आप बिल्कुल भी लापरवाही न करें। अन्यथा किसी गंभीर रोग की चपेट में आ सकते है। किसी प्रियजन का दूर देश से अस्वस्थ होने का समाचार आने से मन चिंतित हो जाएगा। अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं. मोबाइल का देर रात तक इस्तेमाल करने से बचे।
वृष राशि (Taurus) आज प्रेम संबंधों में एक दूसरे के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। अन्यथा आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जिंदगी भर के लिए रोगी बन सकती है। आप ऐसे गंभीर रोग की चपेट में आ सकते हैं जिसका कोई इलाज संभव नहीं है। अपनी भोग विलास वृत्ति को छोड़ना होगा। गृहस्थ जीवन में तनाव होने के कारण आप मानसिक रोगी बन सकते हैं। यदि आप पूर्व से किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो उसे सावधान रहें तो उसे संबंधित दवाइयां और परहेज करते रहने रहें। नियमित स्वाध्याय करें और अपने मन में नकारात्मक विचार न आने दें।
ये भी पढे़ंः Hariyali Teej: वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए करें ये उपाय
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर चलना बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर कार्यक्षेत्र में काम का दबाव अधिक रहेगा, जिस कारण आपको कुछ चिंता सताएगी। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर चलना बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) शासन सत्ता से जुड़े लोगों के लिए विशेष शुभ योग बनेगा। सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन लाभ एवं सम्मान प्राप्त होगा। सरकार की नीतियों के निर्धारण व क्रियान्वयन में आपकी अहम भूमिका होगी। बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों की कार्यशैली की पूरी कंपनी सराहना करेगी। मजदूर वर्ग को मनचाहा कार्य करने का अवसर मिलेगा। नए उद्योग धंधे अथवा व्यापार शुरू करेंगे। कार्य क्षेत्र में अपने मन को अपने लक्ष्य पर ही लगाए रखना होगा। अन्यथा आपका जरा सा मन लक्ष्य से भटका कि आप कोई बड़ा महत्वपूर्ण अवसर अपने हाथ से गंवा चुके होंगे।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए तनाव भरा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में साथी से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े की संभावना है। अपने ऊपर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में ना लगने के कारण उन्हे अपने कामों को करने में समस्या आएगी। आपको किसी काम को नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी प्रॉपर्टी में इजाफा होगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों को ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आएगा। मनोरंजन संबंधी सामग्री का निर्माण करने वाले लोगों को उन्नति के साथ सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे। आर्थिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी। घर के निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को अपेक्षा से अधिक सफलता मिलेगी। दूसरे देश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने जाने का अवसर प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आप कहीं बाहर जा सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को कामों को लेकर सलाह करना होगा। सेहत में यदि आपने लापरवाही बरती, तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी और आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिन्हें आपको अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात देनी होगी। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें, नहीं तो आपका धन संबंधित समस्याएं बढ़ेंगी। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। यदि आपने किसी लोन आदि के लिए अप्लाई किया था, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगा।
मकर राशि (Capricorn) आज के दिन कार्य क्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा। बार-बार मन में कुछ घटना घटने का भय बना रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी अच्छे से करें। अन्यथा आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है। आपके साथ है ऐसा भी हो सकता है कि ही नौकरी लगी हो मालिक ने ही आपको नौकरी से निकाल दिया। आप अपने मन में अधिक नकारात्मकता न होने दे। अपने ईष्ट की प्रार्थना करते रहे। कोई भी गंभीर समस्याएं आदि होने वाली होगी तो वह बेहद सूक्ष्म में आकर चली जाएगी। व्यापार में सरकारी नियम कायदों में उलझे रहेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपको अपने ज्ञान को बढ़ाने का रहेगा। कुछ लंबे समय से रुके हुए काम आपको परेशान करेंगे। आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। पारिवारिक मामलों को आपको मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपको आज घर के लड़ाई-झगड़े को लेकर तनाव बना रहेगा। भाई बहन को कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको किसी बात को लेकर उलझन रहेगी।
मीन राशि (Pisces) आज आपकी पूजा आराधना में विशेष अभिरुचि रहेगी। कार्य क्षेत्र में आप काम ही पूजा है वाले सिद्धांत पर कार्य करें। कार्य के समय अत्यधिक चर्चा से बचे। अपने जीवन से जुड़ी बातों को सार्वजनिक रूप से लोगों को न बताएं। बहुत भटकने के बाद ही रोजगार मिलेगा। घर से दूर आजीविका के लिए जाना पड़ सकता है। संतान पक्ष से कोई बहुत ही शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी। कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी। व्यापार में मन लगाकर मेहनत करें। लाभ ही लाभ होगा। पिता से आवश्यक मदद बिना मांगे ही मिल जाएगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक).