GST में सुधार के लिए GST Council के GoM का हुआ पुनर्गठन
GST Council: जीएसटी में सुधार के लिए कुछ दिन पहले ही जीएसटी काउंसिल (GST Council) के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) का पुनर्गठन किया गया है। इस नए गठन में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस ग्रुप में दो राज्यों के डिप्टी सीएम समेत कुल 8 सदस्यों को शामिल किया गया है।
ये भी पढे़ंः Chhattisgarh: CM Sai की फेक ID बनाकर अधिकारियों को दिए निर्देश..मचा हड़कंप
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नई दिल्ली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जीएसटी (GST) में सुधार के लिए यह पुनर्गठन किया गया है। ग्रुप का संयोजक की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को दी गई है। ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंहदेव और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ पांच अन्य राज्यों के वित्त मंत्रियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
ये भी पढे़ंः CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान.. MP में मंत्रियों अनुभव के आधार पर मिलेंगे जिले
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) को सदस्य बनाए जाने से छत्तीसगढ़ के वित्तीय दृष्टिकोण और अनुभव को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। ओपी चौधरी लगातार प्रदेश के वित्तीय प्रबंधन और जीएसटी (GST) के बेहतर क्रियान्वयन के सुधार के लिए काम कर रहे हैं, जो इस समिति की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने में सहायक साबित होगी। इस समिति का मुख्य उद्देश्य जीएसटी कानून, प्रक्रियाओं और नीतियों को प्रभावी बनाने के लिए सिफारिशें प्रदान करना है। साथ ही यह भी तय करना है कि जीएसटी व्यवस्था सभी राज्यों की आर्थिक स्थितियों और जरूरतों के अनुरूप हो, जिससे समग्र आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।