Greater Noida: यूपीसीडा अन्तर्गत साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा के निवासी वर्षों से यहां के यूपीसीडा प्राधिकरण से ड्रेनेज और सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने की डिमांड करते आ रहें है,लेकिन आजतक झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं हुआ। जब भी यहां के निवासी जलजमाव की समस्या की कंप्लेंट यूपीसीडा से करते है, तो समस्या के तत्काल समाधान कर दिया जाता है लेकिन परमानेंट समाधान आज तक नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: Noida: दर्दनाक हादसे ने छीन ली बैडमिंटन खिलाड़ी की जिंदगी
यूपीसीडा के अधिकारीगण IGRS कंप्लेंट की रिप्लाई में जवाब देते हैं कि सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा में ड्रेनेज एवं सीवेज सिस्टम बिल्कुल सही हालत में हैं लेकिन इन तस्वीरों को देख कर यहां की स्थिति कितनी भयावह है इसका अंदाज लगाया जा सकता हैं क्योंकि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती हैं।
ये स्थिति इस क्षेत्र के सभी सोसायटीज के आसपास कमोबेश एक हीं जैसी है। इस पूरे सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग एक्सटैन्शन-II, ग्रेटर नोएडा का ड्रैनेज सिस्टम बाबाआदम जमाने का बना हुआ हैं और सीवेज सिस्टम नहीं होने के कारण वर्षा का पानी और सीवर का पानी दोनों इसी ओपन नालें से होकर बहता हैं और कचरा जमा होने के बाद एवं बारिश होने पर यही गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता हैं। इस मार्फत यूपीसीडा के स्थानीय क्षेत्रीय ऑफिस , ग्रेटर नोएडा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, सीपीसीबी को यहां के निवासियों ने अनेको बार मौखिक रूप से, व्हाट्सप्प,ट्विटर,ईमेल एवं IGRS के द्वारा कंप्लेंट किया लेकिन उस पर सिवाय खानापूर्ति के कुछ नहीं किया गया।