tv journalist harshal bhadane died

टाइम्स नाउ के पत्रकार Harshal Bhadane का सड़क दुर्घटना में निधन

TV
Spread the love

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने Harshal Bhadane के परिजनों को दी आर्थिक मदद

दुखद खबर..टीवी मीडिया से..टाइम्स नाउ मराठी के वरिष्ठ संवाददाता हर्षल भदाणे की 29 जुलाई को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हर्षल भदाणे के परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री शिंदे ने हर्षल भदाणे की पत्नी के नाम 10 लाख रुपये का चेक टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन को सौंपा। मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार हर्षल भदाणे की मौत पर दुख जताया है।

Pic-social media

टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात की और सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि पत्रकार हर्षल भदाणे पाटिल की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर, ट्रक क्लीनर और ट्रक मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। गृह मंत्री ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग को भी मंजूरी दे दी है।

धुले-औरंगाबाद हाईवे पर हुआ था हादसा

29 जुलाई की रात पत्रकार हर्षल भदाणे की धुले-औरंगाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

परिवार में अकेले कमाने वाले थे हर्षल

बता दें, हर्षल भदाणे टाइम्स नाउ मराठी चैनल में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत थे। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और वह अपने परिवार में कमाने वाले अकेले शख्स थे। परिवार में उनके पीछे उनकी पत्नी और बूढ़े माता और पिता हैं।