CM Sai के नाम से बनी फेक आइजी, अधिकारियों को दे डाले निर्देश..मचा हड़कंप
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Sai) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अगर आपके पास भी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के नाम से कोई भी मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं। छत्तीसगढ़ में इन दिनों साइबर ठगों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) के नाम से ठगने का जाल तैयार किया है। ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि प्रदेश के सीएम का भी फेक अकाउंट बना डाला। आपको शायद यह सुनकर यकीन नहीं हुआ होगा लेकिन यह पूरी तरह से सही है। साइबर ठग (Cyber Thug) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में CM साय के नाम से फेक ID बनाकर अधिकारियों और लोगों को मैसेज कर रहा है। यहां तक की अधिकारियों को निर्देश भी दे डाले। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंः CM sai ने नवा रायपुर में नवनिर्मित CM निवास का किया अवलोकन
सीएम साय की बनी फेक ID
इन दिनों साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में CM साय का फेक अकाउंट बनाया दिया। इस अकाउंट के जरिए अधिकारी और अन्य लोगों मैसेज भेजे गए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
फेक आइडी से अधिकारियों को भेजा निर्देश
फेसबुक के इस फेक अकाउंट के माध्यम से ठगों ने अधिकारियों को कई निर्देश भी भेजे, जिससे हड़कंप मच गया। फेक अकाउंट से ठगों ने अधिकारियों को कई आदेश जारी किए हैं। सीएम विष्णु देव साय के फेक अकाउंट की बात सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सवाल उठने लगे कि कैसे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि सूबे के मुखिया के नाम पर ठगी की इतनी बड़ी साजिश रच डाली।
ये भी पढे़ंः UP में ‘लव जिहाद’ वालों को सीधे होगी उम्रकैद: CM Yogi
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इस मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। भले ही आरोपी ने ठगी करने की कोशिश की लेकिन वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया।
सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए करें ये काम
इन दिनों हैकर्स लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी हो गया है। अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। वहीं, कभी भी अपने फोन नंबर या डेट ऑफ बर्थ को पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करें। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प ऑन रखें। अपने अकाउंट में लॉग इन के लिए अपना फोन नंबर या ई-मेल ID भी डालें, जिससे कभी भी अकाउंट लॉन इन करने पर कोड ऑप्शन आपके पास आए।