दिल्ली-नोएडा, ग्रेटर नोएडा से Ghaziabad जाने वालों के लिए बड़ी खबर
Ghaziabad News: दिल्ली-नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद (Ghaziabad) जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जीटी रोड (GT Road) पर मेरठ तिराहा और चौधरी मोड़ के बीच 2 दिन तक नो व्हीकल जोन (No Vehicle Zone) बना दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक ) की तरफ से इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि 2 अगस्त यानी शुक्रवार को दूधेश्वर नाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक होगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर (Dudheshwarnath Temple) की बड़ी मान्यता है और भक्तों की लंबी लाइन महाशिवरात्रि के दिन लगती है। गाजियाबाद के साथ ही आसपाल के श्रद्धालु भी महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मंदिर (Dudheshwarnath Temple) में जलाभिषेक करने के लिए भक्त गुरुवार से ही आने लगेंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
ये भी पढे़ंःNoida-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद.. स्कूलों के लिए DM ने जारी किया आदेश
यह क्षेत्र बना नो व्हीकल जोन
एडीसीपी ट्रैफिक (ADCP Traffic) ने बताया कि आज और कल की रात 12 बजे से जीटी रोड पर मेरठ तिराहे और चौधरी मोड़ के बीच किसी भी तरह के वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगा। एडीसीपी ने जानकारी दी कि यह व्यवस्था महाशिवरात्रि (शुक्रवार) के दिन रात आठ बजे ऐसे ही रहेगी। चौधरी मोड़, रेलवे रोड, दिल्ली जूस कॉर्नर, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैला भटटा, मेरठ तिराहा की तरफ से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही चौधरी मोड़ से पटेलनगर फ्लाईओवर की बीच भी इस अवधि में कोई वाहन नहीं चल सकेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नो व्हीकल जोन में किसी भी वाहन का नहीं होगा प्रयोग
दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास बनाए गए नो व्हीकल जोन में श्रद्धालुओं के वाहन भी प्रवेश नहीं पाएंगे। दूधेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हल्के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था इस जोन के बाहर बनाई गई है। हापुड़ चुंगी की तरफ से आने वाले भक्त अपने वाहनों को नवयुग मार्केट और सेठ मुकुंदलाल कॉलेज में पार्क कर सकेंगे। लाल कुआं की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रामलीला मैदान में की जाएगी। विजयनगर गऊशाला की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एचएचकेएम इण्टर कॉलेज एवं कॉलेज के पास चांदमारी मिलिट्री ग्राउण्ड में होगी।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority: नवरात्रि में लॉन्च होगी 3000 प्लॉट की स्कीम, पढ़ें पूरी जानकारी
आपात स्थिति में इन नंबरों से कर सकते हैं संपर्क
यातायात हैल्पलाइन नंबर – 9643322904, 0120-2986100
यातायात निरीक्षक, प्रथम – संतोष चौहान – 7007847097
यातायात निरीक्षक, द्वितीय – जटाशंकर पाठक- 8707676770