Traffic Jam

Noida महामाया से चिल्ला तक जाम फ्री..रफ़्तार भरेगी गाड़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक नहीं मिलेगा Traffic Jam

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने महामाया से चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) मार्ग पर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सेक्टर-16 ए और 95 दलित प्रेरणा स्थल के मध्य स्थित एफओबी नुमा स्काईवॉक (Skywalk) को प्राधिकरण स्थानांतरित करने की तैयारी में है। यह निर्णय सड़क चौड़ीकरण को देखते हुए लिया जा रहा है। इस फैसले के बाद महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: अच्छी ख़बर..50 करोड़ में यहां बनेगा ‘सौर मंडल पार्क’

Pic Social Media

सड़क चौड़ीकरण में समस्या

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के इंजीनियरों के मुताबिक, अभी स्काईवॉक की संरचना, विशेषकर लिफ्ट और सीढ़ियों का हिस्सा, सड़क विस्तार में समस्या उत्पन्न कर रहा है। इसके साथ ही सेक्टर-16 से आने वाले ट्रैफिक के लिए भी यह परेशानी का कारण बन रहा है। स्काईवॉक के स्थानांतरण से दोनों ओर से सड़क चौड़ीकरण संभव हो पाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रदेश सरकार से लेनी होगी अनुमति

यह स्काईवॉक मूल रूप से दलित प्रेरणा स्थल के निर्माण के दौरान स्मारक समिति द्वारा तैयार करवाया गया था। अत इसके स्थानांतरण के लिए नोएडा प्राधिकरण को प्रदेश सरकार के जरिए से समिति की अनुमति लेनी होगी। प्राधिकरण जल्द ही इस विषय में सरकार को पत्र भेजेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida के इस बैंक से चुटकी में गायब हुए 16 करोड़..पुलिस को मिले अहम सुराग

प्राधिकरण में जारी किया टेंडर

इसी बीच नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टर-15ए और 16ए के मध्य फिल्म सिटी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर निकाल दिया है। करीब 70 लाख रुपये की इस परियोजना के लिए 4 एजेंसियों ने रुचि दिखाई है, जिनमें से एक को दस्तावेज जांच में अयोग्य मिला है। बाकी तीन एजेंसियों के बीच वित्तीय बोली खोली जाएगी और न्यूनतम लागत प्रस्तावित करने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा।