CM Nayab Saini

Paris Olympics: CM Nayab Saini ने हरियाणा के खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, बोले- आपसे ढेरों उम्मीदें

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को मेरी ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं। आप सभी खेल जगत के सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पूरे देश को आप सब से ढेरों उम्मीदे हैं। करोड़ों लोगों आपके अच्छे अच्छे प्रदर्शन उम्मीद में हैं। आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Fatehabad: CM सैनी का हुड्‌डा पर अटैक..बोले-करोड़ों की हेराफेरी वाले आज हिसाब मांग रहे हैं

सीएम नायब सिंह (CM Naib Singh) सैनी ने आगे कहा कि पेरिस में हो रहे ओलंपिक के लिए गए हरियाणा के सभी 25 खिलाड़ियों से भी मैं यही कहना चाहूंता हूं कि इस बार भी देश की पदक तालिका में आप अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। क्योंकि हरियाणा के खिलाड़ी हर बार देश और प्रदेश के लिए पदक जीतकर आते हैं। खिलाड़ियों की मेहनत और दृढ़ संकल्प को एक बार फिर से मेरा सलाम।

ये भी पढे़ंः Haryana Kanwar Yatra: CM नायब सैनी ने कांवड़ियों के लिए करवाए ख़ास इंतजाम

Pic Social Media

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) और हरियाणा के लोग इस बात को अच्छे से समझते हैं कि इस स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचने के लिए किस तरह की लगन, मेहनत और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत को सम्मान देते हुए राज्य सरकार की ओर से ओलंपिक पदक विजेताओं को देश में सर्वाधिक पुरस्कार राशि दी जाती है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। यही नहीं, राज्य सरकार सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि देती है।