राजस्थान सरकार ने किया ऐलान, Agniveer को मिलेगा आरक्षण
Agniveer Reservation: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) की भजन लाल सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को आरक्षण देगी। करगिल दिवस रजत जयंती के मौके पर इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में अग्निवीरों को पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में आरक्षण देना का फैसला की है। सीएम भजन लाल ने कहा कि सेना के बाद प्रदेश की सेवा करेंगे अग्निवीर।
ये भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas पर CM भजनलाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले देश याद रखेगा शहादत
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब पीएम मोदी (PM Modi) ने अग्निपथ योजना को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर विपक्ष पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है। अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाना है। लेकिन दुर्भाग्य से, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस तरह के संवेदनशील मुद्दे को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति करने लगे हैं। जबकि यह योजना सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का ही एक उदाहरण है।
राजस्थान के 60 जवानों ने दी थी कारगिल में शहादत
आपको बता दें कि राजस्थान के वीर जवानों ने पहले विश्व युद्ध से लेकर भारतीय सेना के अब तक जितने भी सैन्य ऑपरेशन हुए हैं उनमें फ्रंट लाइन पर लड़ते हुए अपनी जान की बाजी लगाई है। अकेले कारगिल युद्ध में ही राजस्थान के 60 जवानों ने शहादत दी थी। उनमें से आधे से ज्यादा शेखावाटी के थे। शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुंने में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में वीर शहीदों की मूर्तियां लगाई गई हैं। यहां शहीदों के देव तुल्य सम्मान दिया जाता है। यहां के युवाओं में सेना में जाने का जज्बा देखने लायक है।
ये भी पढ़ेंः CM साय ने जीता छत्तीसगढ़ के युवाओं का दिल..13 नगरीय निकायों को लाइब्रेरी गिफ्ट की
इन राज्य भी देंगे अग्निवीरों को आरक्षण
राजस्थान में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान करने से पहले देश के 7 दूसरे राज्य भी अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग कर चुके हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड सरकार भी सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले 12 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ की भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान किया था।