नोएडा में बनने जा रहा है Zoo, जंगल सफारी का भी ले सकेंगे मजा
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। अब नोएडा में ही चिड़ियाघर (Zoo) बनने जा रहा है। आपको बता दें कि सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) में बनने वाले डियर पार्क (Deer Park) को विस्तृत रूप देने की योजना है। प्राधिकरण ने यहां चिड़ियाघर (Mini-Zoo) बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके साथ ही सनसेट सफारी भी यहां बनाई जाएगी। आपको बता दें कि यह शहर की पहली सफारी होगी। जलीय पक्षियों (Water Birds) के लिए झीलनुमा वाटर बॉडी भी बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: Amity University की कैंटीन में गर्ल्स फाइट..देखिए वीडियो
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टर-91में 110 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किया है। अब 30 एकड़ में मिनी जू बनाने की तैयारी में प्राधिकरण है। इस पर 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। तैयार किए गए इस प्रस्ताव को अब प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नोएडा में तैयार हो रही पहली सनसेट सफारी में रात लगभग 10 बजे तक लोग स्पेक्ट्रम लाइट की रोशनी में हिरण और जलीय पक्षियों को देख पाएंगे। प्राधिकरण के अधिकारयों के मुताबिक स्पेक्ट्रम लाइट में वहां पर मौजूद जानवरों को अंधेरा ही लगेगा। वहीं, जो लोग सनसेट सफारी में पहुंचेंगे, उनको स्पष्ट दिखाई देगा। अधिकारियों ने कहा कि इसमें 10 प्रजातियों के 132 हिरण लाए जाएंगे। प्राधिकरण यह हिरण लखनऊ, कानपुर, हैदराबाद-जू के साथ अफ्रीका से भी मंगवाने की तैयारी में है। कानपुर जू से करीब 35, लखनऊ जू से 54 तो हैदराबाद जू से 9 हिरण यहां लाएं जाएंगे। इसके साथ ही 15 हिरण अफ्रीकी देशों से मंगवाए जाने हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida अथॉरिटी की नई SEO से मिलिए..जानिए कौन हैं IAS प्रेरणा
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने जानकारी दी कि देश के तीनों जू से संपर्क कर हिरण के लिए बात हो गई है। वहां का प्रशासन तैयार हो गया है। हिरण की प्रजातियां भौंकने वाली हिरण, चीतल, सांभर, दलदल, हांग, भौंह आदि होंगी। अधिकारियों के अनुसार इसमें प्रवेश के लिए लोगों को शुल्क भी देना होगा। पूरी परियोजना को ही चरण में तैयार कर लिया जाएगा।