New Ghaziabad बसाने की योजना पर शुरू हुई प्लानिंग
Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी GDA की तरफ से न्यू गाजियाबाद (New Ghaziabad) बसाने की योजना है। न्यू गाजियाबाद विकसित करने के लिए जीडीए की तरफ से 513 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी। जिसमें आवासीय प्लॉट की बिक्री के साथ ही हाईराइज बिल्डिंग (Highrise Building) भी बनाई जा सकेंगी। जीडीए उपाध्यक्ष (GDA Vice President) ने योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढे़ंः Delhi-मेरठ expressway बंद..वजह भी जान लीजिए
देश की पहली नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के ट्रैक से कुछ दूरी पर प्राधिकरण न्यू गाजियाबाद (New Ghaziabad) शहर बसाने की तैयारी में है। जीडीए (GDA) बोर्ड बैठक में भी इसका प्रस्ताव भी रखा जाएगा, जो दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दुहाई, भिक्कनपुर और मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के आसपास क्षेत्र का ले-आउट तैयार किया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस योजना पर शुरू हुई प्लानिंग
इस योजना के लिए मंडलायुक्त से प्रस्ताव पर अनुमोदन मिलने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के अनुसार पूर्व में तत्कालीन जीडीए उपाध्यक्ष ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली थी। अब इस योजना पर प्लानिंग बनाई जाने लगी है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार इस योजना के अनुसार खुर्जा- बुलंदशहर विकास प्राधिकरण, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, गोरखपुर विकास प्राधिकरण आदि को धनराशि किस्तों में दे चुकी है। इसी तर्ज पर अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण न्यू गाजियाबाद शहर बसाने जा रहा है, जिसमें जमीन खरीद में खर्च होने वाली 50 प्रतिशत धनराशि प्रदेश सरकार योजना के तहत जीडीए को देगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West Metro News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब नहीं आएगी मेट्रो?
अतुल वत्स, उपाध्यक्ष जीडीए ने कहा कि जीडीए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के अनुसार न्यू गाजियाबाद शहर बसाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रही है जो अंतिम चरण में है। 513 हेक्टेयर में बसाया जाने वाले नए शहर में लोग प्लॉट खरीद सकेंगे। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर अनुमोदन मिलने के बाद इस प्रस्ताव को शासन के पास भेज दिया जाएगा। प्रदेश सरकार से 50 प्रतिशत धनराशि मिलने के बाद इस पर तेजी से काम किया जाएगा।