CM Vishnudev Sai

CM साय ने जीता छत्तीसगढ़ के युवाओं का दिल..13 नगरीय निकायों को लाइब्रेरी गिफ्ट की

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

CM Vishnudev Sai ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) शानदार विजन और बेहतरीन निर्णय के लिए जाने जाते हैं। सीएम साय इस बात को मानते हैं कि अगर राज्य को आगे ले जाना है तो युवा पीढ़ी की हर सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। इसी क्रम में सीएम विष्णुदेव साय के एक फैसले की इन दिनों खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि सीएम साय ने राजधानी रायपुर (Raipur) के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी दे दी है।
ये भी पढे़ंः CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान..छत्तीसगढ़ में Teachers की भर्ती जल्द

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम विष्णुदेव साय से अनुमति मिलने के बाद लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज” के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में बनाया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojna: रक्षाबंधन से पहले CM मोहन यादव का लाडली बहनों को गिफ्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं को के लिए यह बड़ी सौगात है। वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि मंजूर कर दी है। प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य लक्ष्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने मुख्य बजट भाषण में भी इसको लेकर कहे थे कि युवाओं के अध्ययन के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन केंद्रों को ”नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में बनाया जाए जिससे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श बन सके।