CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए क्या है वजह
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तत्काल एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अधिकारी से लेकर आम लोगों तक कानून तोड़ने वाले पर सख्त एक्शन लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलेक्टर और एसपी को जमकर फटकार लगाई। सिर्फ फटकार ही नहीं बल्कि यह तक कह दिया कि अगर काम नहीं होता तो कुर्सी छोड़ दो। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये हैं। आपको बता दें कि यह फटकार सीएम ने एक एमएलसी की शिकायत पर लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार से अधिकारी सख्ते में आ गए और हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ेंः Name Plate Controversy: SC का फैसला सिर माथे पर: CM सैनी
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आजमगढ़ (Azamgarh) दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उसी समय आजमगढ़ मंडल में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित और कल्याणकारी योजनाओं को समय के साथ और सुनियोजित ढंग से जमीनी स्तर पर लाने के निर्देश दिये। और फिर कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी की बातें सुनीं। इसी दौरान एक एमएलसी रामसूरत राजभर का दर्द छलक गया।
ये भी पढे़ंःहरियाणा के युवाओं को CM नायब सैनी का तोहफा.. 50 हजार पदों पर होगी भर्ती
एमएलसी रामसूरत राजभर ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अधिकारियों की शिकायत की। एमएलसी ने कहा कि साहब अधिकारी सुनते ही नहीं हैं। जनता, कार्यकर्ता तो छोड़िए, हम जनप्रतिनिधियों तक कोई सुनवाई नहीं है। चाहे कलेक्टर हों, थाने वाले हों या तहसील के अधिकारी कोई हमारा काम नहीं सुनते। एमएलसी की शिकायत सुनते ही सीएम योगी ने अधिकारियों का जमकर फटकार लगाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीणा को कड़ी फटकार लगाई। उनसे कहा कि समय पर काम क्यों नहीं किया जा रहा है। जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दें। वर्ना काम कुर्सी छोड़ दें। यही नहीं सीएम ने कहा कि व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। सीएम फटकार के बाद से अधिकारी सख्ते में आ गए। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब सीएम योगी अधिकारियों पर गरमाए हैं। बल्कि पहले भी कई बार वह अफसरों को फटकार लगा चुके हैं।