पर्यावरण को बचाने के लिए Greater Noida में दर्जनों पेड़ लगा चुकी हैं लक्ष्मी चौधरी
Greater Noida के लोटस विला सोसायटी में रहने वाली लक्ष्मी चौधरी(लवली) बड़ा ही नेक काम कर रही हैं। और वो नेक काम है वृक्षारोपण.. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी अब तक दर्जनों पेड़ लगा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: Supertech इकोविलेज 1 में नन्हे हाथों से ‘वृक्षारोपण’
ख़बरी मीडिया से ख़ास बातचीत में लक्ष्मी ने बताया कि मुझे समाज सेवा का कार्य प्रारंभ से ही पसंद है। मैं राष्ट्र सेविका समिति और मानवाधिकार सुरक्षा बल फाउंडेशन से जुड़ी हूं। जब भी मुझे कहीं पर कोई असहाय या जरूरतमंद दिखाई देता हैं मैं उसकी मदद पर तत्पर रहना पसंद करती हूं। देश सेवा परम पुण्य देश सेवा परम धर्म।
लक्ष्मी के मुताबिक आज हमारा देश ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी परेशानियों का सामना कर रहा है जिसका समाधान हमारे पास एक ही है पेड़। आज की सबसे बड़ी पूजा और समाज सेवा पेड़ लगाकर की जा सकती है। वर्षा ऋतु में जमीन में नमी रहती है और पौधो को नया जीवन मिलता है । मैं सभी देशवासियों से एक ही निवेदन करना चाहती हूं कि इस मौसम में एक पौधा जरूर लगाएं जो पेड़ बन सके और पर्यावरण को नया आयाम दे सके।