Route Diversion

Noida-ग्रेटर नोएडा..कावड़ यात्रा के दौरान रहेगा रूट डायवर्जन, ये है डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में इन रास्तों से जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने किया Route Diversion

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और ट्रैफिक के संचालन के लिए व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में ट्रैफिक डायवर्जन (Route Diversion) प्लान भी तैयार किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कांवड़ वाले रूट पर सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो इसका पूरी तैयारी की गई है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी रूट पर पेट्रोलिंग करेंगे साथ ही 24 घंटे नजर बनाए रखेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जान लीजिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के रूट का डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और साथ ही अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कांवड़ यात्रा के समय विभिन्न रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। सेक्टर-95 ओखला पक्षी विहार और कालिंदी कुंज के पुराने पुल का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। चिल्ला बार्डर से ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज तक जाने वाला मार्ग भी बंद रहेगा। इस मार्ग पर बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहेगी। ओखला पक्षी विहार से निकल कांवड़िये दिल्ली होकर गंतव्य की ओर जाएंगे। ऐसे में कालिंदी कुंज रास्ते पर सड़क आरक्षित होगी। दिल्ली से नोएडा की तरफ जाते समय दो सड़क पर ट्रैफिक आता है।

ये भी पढ़ेंः Bijli Bill: महंगे बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा..लेकिन करना होगा ये ज़रूरी काम

कांवड़ यात्रा वाले मार्ग की होगी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि डायवर्जन के दौरान सिर्फ कांवड़ ले जाने वाले और शिविर लगाने से संबंधित लोगों को ही छूट मिलेगी। ओखला पक्षी विहार रास्ते पर दो जगह कांवड़ शिविर लगाया जाता है। इनमें पहला शनि मंदिर और दूसरा डीएनडी पुल के नीचे। इन दोनों जगह पर लगभग एक हजार कांवड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। इनके साथ ही ममूरा, छिजारसी कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे। सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बार्डर के पास बने स्थायी ट्रैफिक बूथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी देख रेख के लिए लगाई जाएगी। कांवड़ का जत्था गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को रोककर कांवड़ियों को रास्ते दिखाने का काम करेंगे। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जाएगी। जिन मार्गों पर शिविर लगेंगे उनसे बचने की सलाह दी है।