Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि सेक्टर-101 सलापुर के सामने कोंडली ड्रेन पर दो नए पुल बनाया जाएगा। ये पुल एक्वा लाइन के सेक्टर-81 और एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के बीच तैयार किए जाएंगे। अभी यहां पर जो पुराने पुल (Bridge) हैं उनकी हालत काफी खराब हो गई है, जिनसे बड़ी संख्या में लोग सुबह और शाम नाले को पार कर फेज-2 और सेक्टर-78 की ओर जाते हैं। जर्जर पुलों के कारण हादसे का डर बना रहता है। नए पुल पुराने पुलों के पास ही बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-1 में सुसाइड

Pic Social Media

5 करोड़ की लागत से तैयार होगा पुल

आपको बता दें कि सलारपुर में आयोजित नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ डॉ.लोकेश एम ने नए पुलों को लेकर घोषणा कर दी। पुल निर्माण की लागत करीब 5 करोड़ रुपये होगी, जिसे अथॉरिटी द्वारा ही वहन किया जाएगा और निर्माण कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जनसुनवाई में समस्याओं का समाधान

नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीईओ डॉ.लोकेश एम ने सलारपुर के प्राथमिक स्कूल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस जनसुनवाई में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने सड़कों की मरम्मत, पानी की समस्या, नालियों की साफ-सफाई, और रोड कनेक्टिविटी जैसी समस्याओं को उठाया।

ये भी पढ़ेंः Noida: वेबसाइट हैक कर जालसाजों ने Spice Jet के बेच दिए लाखों के टिकट

किसानों ने की यह मांग

जनसुनवाई के दौरान किसानों ने बारात घर बनवाने, शिव नगर कॉलोनी में सीसी रोड और नाली निर्माण, और जल विभाग से पानी की सप्लाई जैसी समस्या को लेकर बात की। इसके साथ ही गेट नंबर 1 और 2 जो गांव के मुख्य रास्ते हैं, वहां 25 साल पहले डाली गई सीवर लाइन अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भरा रहता है। सीईओ ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए दोनों डीजीएम सिविल और जन स्वास्थ्य को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

होता रहेगा समस्याओं का समाधान

इस कार्यक्रम में नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अथॉरिटी का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।