Vedavan Park

Noida: वेदवन पार्क के पास की सोसायटी के लोग परेशान क्यों?

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Vedavan Park के आस पास की सोसायटी के लोग आखिर परेशान क्यों ?

Noida News: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क (Vedavan Park) के आस पास की सोसायटी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि वेदवन पार्क (Vedavan Park) के आस-पास की गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों काफी परेशान और चिंता में हैं। इसी क्रम में 7x वेलफेयर टीम के सदस्यों ने नोएडा प्राधिकरण सीईओ (Noida Authority CEO) डॉ. लोकेश एम को पत्र लिखाकर वेदवन पार्क के पास लगे गंदगी के अंबार के बारे में बताया है।
ये भी पढ़ेंः सिर्फ़ इस फ़्लाइओवर से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद तीनों होंगे कनेक्ट

Pic Social Media

निवासी ने सफाई को लेकर कही ये बात

निवासियों ने इसको लेकर बताया है कि वेदवन पार्क (Vedavan Park) के ठीक सामने नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए कचरा डंप यार्ड से गंभीर स्वच्छता समस्याएं पैदा हो रही हैं। सुबह टहलने के दौरान पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैली रहती है, जो करीब 40 हजार लोगों को प्रभावित करने का काम कर रही है। यह समस्या बीते कुछ सालों से लगातार बनी हुई है। करोड़ों रुपए खर्च करने और प्राइवेट कंपनी को सफाई का ठेका देने के बाद भी वेद वन पार्क के पास सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..जिम जाने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर

Pic Social Media

नो वेंडर्स जोन होने के बाद भी लगती है दुकानें

आस पास की सोसाइटियों में रहने वाले निवासियों ने आरोप लगाया है कि वेदवन पार्क को नो वेंडर्स जोन (No Vendors Zone) घोषित किए जाने के बाद भी यहां अवैध स्ट्रीट वेंडर्स जैसे गोलगप्पे वाले, चाट वाले, काचौड़ी वाले और आइसक्रीम वाले पूरे क्षेत्र पर कब्जा किए हैं। यह स्थिति शाम और सुबह के समय विशेष रूप से खराब हो जाती है। इसके साथ ही, सड़कों पर आवारा पशुओं की उपस्थिति भी एक बहुत बड़ी समस्या है।

सीईओ से की यह मांग

नोएडा प्राधिकरण सीईओ को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि ये हाल WC-6 टीम की कार्यशैली की वजह से हो रही है, जो अनैतिक प्रथाओं को बढ़ावा दे रही है और वेदवन पार्क के आस-पास के क्षेत्रों में अतिक्रमण को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। 7x वेलफेयर टीम ने नोएडा प्राधिकरण सीईओ से अनुरोध किया है कि वे बारिश के मौसम के दौरान पूरे वेदवन पार्क (Vedavan Park) क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।