भारत एक्सप्रेस को मंजिल तक ले जाएंगे मिस्टर ‘सिन्हा’

TV
Spread the love

उपेंद्र राय के चैनल भारत एक्सप्रेस में जाने-माने पत्रकारों का जुड़ना जारी है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो हैं वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सिन्हा। सौरभ चैनल में मेंटॉर और एडवाइजर जुड़े हैं। सौरभ सिन्हा ‘आजतक’, ‘जी न्यूज’, ‘स्टार न्यूज’, ‘सीएनबीसी आवाज’, ‘स्टार स्पोर्ट्स’ की लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

सौरभ सिन्हा टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। शुरुआती दौर में 24 घंटे तक चलने वाले न्यूज़ चैनल को सही दिशा दिखाने का क्रेडिट भी सौरभ सिन्हा को जाता है। ‘न्यूज 100’, ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ सरीखे लोकप्रिय कार्यक्रम और सीएनबीसी आवाज के ‘स्टॉक 20-20’ जैसे शो इनके दिमाग की उपज हैं। इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग, इंडियन हॉकी लीग, इंडियन सॉकर लीग के साथ अन्य टीवी और डिजिटल दुनिया प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट शुरू करने में सौरभ ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

ख़बरीमीडिया की तरफ से सौरभ सिन्हा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Saurabh Sinha, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism