जांच नमूने हुए फेल, कृषि मंत्री ने की कार्रवाई
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब में 2 कंपनियों, मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Madhya Bharat Agro Products Ltd) और कृष्णा फोशैम प्राइवेट लिमिटेड (Krishna Fosham Private Limited) के लाइसेंस कैंसिल (License Cancelled) कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि पंजाब के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली कृषि संबंधी वस्तुएं और साजो-सामान यकीनी बनाने के लिए छेड़े गए अभियान के तहत पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने प्रदेश की सहकारी सभाओं को घटिया मानक की डी.ए.पी. खाद (D.A.P. Fertilizer) सप्लाई करने वाली कंपनियों पर पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने यह एक्शन लिया है।
ये भी पढ़ेंःChandigarh रेलवे स्टेशन से बड़ी और जरूरी खबर आ गई
जांच के लिए भेजे गए सैंपल
डायरेक्टर कृषि और किसान कल्याण, जसवंत सिंह (Jaswant Singh) ने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल अभियान के तहत अब तक खाद के 1004 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए विभिन्न लैबोट्रिरियों में भेज दिए गए हैं। डायरेक्टर ने जानाकीरी दी कि निश्चित किए गए लक्ष्यों के अनुसार जिले में खाद के बाकायदा नमूने लेने के साथ डी.ए.पी. (18:46) और दूसरी खाद की आमद पर भी नजर रखी जा रही है।
मंत्री खुड्डियां ने सभी मुख्य जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर उनको गैर-मानक/नकली खाद या किसी अन्य खेती उत्पाद संबंधी कोई शिकायत मिली तो वह पहल के आधार पर जरूरी कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस बारे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की की जाएगी।
24 नमूने मिले गैर-मानक
मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि इन कंपनियों द्वारा मार्कफैड को सप्लाई लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खाद कंट्रोल आर्डर 1985 अनुसार इनमें से 24 नमूने गैर मानक पाए गए हैं और दो नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इस संबंधी उचित कार्रवाई के लिए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढे़ंः Punjab: रंग लाई CM मान की अपील..पंजाब पुलिस ने की पौधारोपण अभियान की शुरुआत
4700 खाद नमूनों की होगी जांच
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आगे जानकारी दी कि कृषि विभाग ने राज्यभर में क्वालिटी कंट्रोल अभियान चलाया है और वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 4700 खाद नमूनों की जांच का लक्ष्य तय किया है। कृषि मंत्री ने विभाग के डायरेक्टर को खेती सामग्री की सप्लाई की समीक्षा करने के लिए कहा ताकि किसानों को मानक उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।