Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि रायपुर के इंडोर स्टेडियम में प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवों का सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की गारंटी में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के सारे वादों को पूरा करना हमारी सरकार का पहला कर्तव्य है। आपको बता दें कि सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित थीं।
ये भी पढे़ंः महिलाओं के मोबाइल में हर माह मिल रहा खुशियों का पैगाम: CM साय
सीएम साय ने कहा कि सरकार पंचायत सचिवों (Panchayat Secretary) के हितों का पूरा ध्यान रखती है। सरकार बनते ही पंचायत सचिवों की अपेक्षाओं को पूरा किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने स्वयं भी 5 साल पंच और निर्विरोध सरपंच रहकर जनता की सेवा किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश का विकास पंचायतों में निहित है और केंद्र या राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से ही होता है। सरपंच और सचिव के हाथों में ग्राम के विकास की जिम्मेदारी होती है। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सचिवों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने सचिवों की तारीफ करते हुए उनसे और भी अच्छा कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की।
ये भी पढे़ंः राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘‘ के तहत लगाया ’’नीम’’ का पौधा