Noida News: अगर आप भी नोएडा या जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के पास प्लॉट लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। हर किसी की सपना होता है दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में घर लेने का। जहां हर तरफ सुंदरता ही सुंदरता हो। दूर-दूर तक सब विकसित हो। इसके साथ ही जब आप अपनी बालकनी से देखें तो हवाई जहाज उड़ते हुए नजारे दिखें। इसी सपने को पूरा करने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) ने एक और स्कीम आया है। प्राधिकरण की इस स्कीम में 943 लोगों को प्लॉट मिल सकेंगे। स्कीम के माध्यम से 943 लोगों को अपना आशियाना बनाने का मौका मिलने जा रहा है। इस खास प्रोजेक्ट को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने खास जानकारी दी है। उन्होंने इस स्कीम को लेकर विस्तार में समझाया है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेनोवेस्ट की हाईराइज सोसाइटी में फायर ऑडिट के लिए नेफोमा ने CFO से की मीटिंग
जानिए कहा मिलेगा प्लॉट
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि अब यमुना प्राधिकरण एक नई स्कीम आया है। इस स्कीम को लेकर अखबारों में विज्ञापन लगाए जा रहे हैं। इस स्कीम के अनुसार 943 लोगों का अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा और यह घर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एकदम पास में होगा। इस स्कीम के माध्यम से सेक्टर 18, सेक्टर 20 और सेक्टर 24ए में लोग अपना घर बना सकेंगे। आपको बता दें कि 943 प्लॉट की स्कीम लॉन्च हो रही है। यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जो एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सोच रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Noida: अमूल ice cream मामले में कोर्ट का बड़ा फ़ैसला
50 हजार लोगों के सपने हुए पूरे
सीईओ ने आगे कहा कि यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। कोई भी व्यक्ति प्लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है। उसके बाद ड्रा होगा और ड्रा में जिसका नाम आ जाएगा, उसको प्लॉट मिलेगा। पहले भी ऐसी काफी स्कीम लॉन्च लाई गई है और अभी तक कम से कम 50,000 लोगों के सपने पूरे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि बाकी की तरह यह स्कीम भी हिट होगी। लोग एयरपोर्ट के पास अपना घर बसाने का सपना पूरा कर सकेंगे।
जानिए किन सेक्टरों में कितने प्लॉट्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इस प्लॉट स्कीम के तहत 943 प्लॉटों का आवंटन करेगी। यमुना सिटी के तीन सेक्टरों में इन प्लॉटों का आवंटन होगा। सेक्टर-24ए, सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में रेजिडेंशल प्लॉट मिलेंगे। इनमें 120 वर्ग मीटर के 120 प्लॉट हैं। 162 वर्ग मीटर के 220 और 200 वर्ग मीटर के 250 प्लॉट हैं। सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 300 वर्ग मीटर, 400 वर्ग मीटर, 1000 वर्ग मीटर, 2000 वर्ग मीटर और 4000 वर्ग मीटर के प्लाटों का आवंटन होगा।
भुगतान की प्रक्रिया
आपको बता दें कि मध्यम आय वर्ग से लेकर उच्च माध्यम और उच्च आय वर्ग के लोग इन आवासीय प्लॉटों का आवंटन हासिल करने के लिए अपनी क़िस्मत आज़मा सकते हैं। प्लॉटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। निर्धारित तारीख़ पर ड्रॉ की प्रक्रिया होगी। ड्रॉ में सफल रहने वाले आवेदकों को तीन ‘मोड़ ऑफ़ पेमेंट’ मिलेंगे। एक मुश्त भुगतान करने का विकल्प फ़ार्म दिया जाएगा। आधी कीमत पहले चुकाने और बाकी आधी कीमत बराबर किस्तों में चुकाने का भी विकल्प मिलेगा। तीसरा विकल्प भी मिलेगा जिसमें 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन मनी, 20% अलॉटमेंट मनी और बाक़ी 70% क़ीमत 3 से 5 वर्षों में बराबर किस्तों में चुकानी होगी।