3 जुलाई 2022, दिन रविवार जब सुपरटेक के सैंकड़ों फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के सामने प्रदर्शन किया था। कई घंटे तक रास्ता जाम रहा। उसके 5 महीने बाद 25 दिसंबर 2022..एक बार फिर ईकोविलेज-1 के निवासियों के वही तेवर देखने को मिला। जब सैंकड़ों की तादाद में लोग बिल्डर की नीतियों के खिलाफ ईकोविलेज-1 सोसायटी से होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक पर पहुंचे और अपनी आवाज़ बुलंद की। निवासियों का कहना है कि बिल्डर अपनी गलत नीति से उनका शोषण करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर किसी भी कीमत पर सुपरटेक बिल्डर के सामने हम झुकने वाले नहीं है।
निवासियों के हाथ में बिल्डर की गलत नीतियों के खिलाफ पोस्टर रहे। जिन पर लिखा हुआ था , “झूठा और मक्कार बिल्डर से सावधान रहें, क्योंकि वो पग-पग पर फ्लैट बायर्स को कर रहा परेशान।”वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भगवान से बिल्डर को सद्बुद्धि देने की गुजारिश की।
मौजूदा समय में ग्रेटर नोएडा की अधिकतर हाउसिंग सोसायटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिल्डर पैसे ले लेता है, लेकिन उसके एवज में कुछ नहीं देता है। काफी हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग तक की सुविधा नहीं है।
सुपरटेक ईकोविलेज की सुभी सोसायटी का यही हाल है। कहीं पजेशन है तो रजिस्ट्री नहीं, कहीं पजेशन का नामोनिशान नहीं। बुनियादी सुविधाओं की कमी सो अलग। ऐसे में एक बार यहां के निवासियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।