Noida News: अगर आप भी VVIP नंबरों के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इन दिनों यूपी 16 ईके सीरीज (UP 16 EK Series) के वीआईपी नंबरों (VIP Numbers) की बोली लगाई जा रही है। वीआईपी नंबरों को लेकर फर्जी बोलीदाताओं ने खूब सेंधमारी कर रहे हैं। 10 वाहन मालिकों ने इस सीरीज के नंबर 0001 पर दावा करते हुए 11 लाख रुपये की बोली लगाई है, लेकिन अभी तक यह नंबर किसी को भी नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि फर्जी बोली लगाने वालों के कारण असली बोलीदाता इससे अधिक बोली लगाने से कतरा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida के नज़दीक यहां मिलेंगे सस्ते फ्लैट.ये रहीं डिटेल
25 नंबरों की नीलामी ने लोगों ने लिया हिस्सा
यूपी 16 ईके सीरीज (UP 16 EK Series) के 0003, 0004 नंबरों के लिए 10-10 वाहन मालिकों ने 6 से 7 लाख रुपये तक की बोली लगाई है। परिवहन विभाग हर महीने 348 नंबरों को वीआईपी श्रेणी में रखकर बोली लगवाता है। नियमों के अनुसार नीलामी के लिए प्रत्येक नंबर के लिए कम से कम तीन लोगों का रजिस्ट्रेशन (Registration) करना अनिवार्य है। अगर किसी नंबर के लिए तीन से कम बोलीदाता होंगे तो उस नंबर की नीलामी नहीं हो पाएगी। इस बार 25 नंबरों की नीलामी में लोगों ने हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ेंः सस्ते घर का सपना होगा पूरा..ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 8000 फ्लैट
ऐसे चल रहा है पूरा खेल
प्राप्त सूचना के अनुसार एक ही ग्रुप, परिवार या कंपनी के कई लोग एक ही नंबर के लिए बोली लगाते हैं। इनमें किसी की बोली कम या ज्यादा होती है तो वहीं किसी की बोली बहुत कम होती है। अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला अंतिम समय में रकम जमा नहीं करता है तो दूसरे स्थान वाले को मौका मिल जाता है। अगर वह भी तय समय में रकम जमा नहीं करता है तो तीसरे स्थान वाले को नंबर आवंटित किया जाता है। इस प्रकार सबसे कम बोली लगाने वाले को नंबर मिल जाता है।
गड़बड़ करने वाले पर होगी कार्रवाई
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि कुछ लचीले नियमों का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। इस विषय में शासन से बात कर सख्ती सुनिश्चित कराई जाएगी। नीलामी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अनियमितता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।