अगर आप भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में रहते हैं और आपका रोज का दिल्ली आना-जाना है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि 25 दिसंबर के बाद आश्रम फ्लाईओवर का काम शुरू होने जा रहा है। जो अगले 45 दिनों तक चलेगा। जिसकी वजह से आपको भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद PWD कभी भी काम शुरू कर सकता है। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
एक्सटेंशन पूरा होने में फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते तक का वक्त लग सकता है. पुलिस ने PWD को काम पूरा करने के लिए 45 दिन का समय दिया है. पीक ऑवर्स के दौरान, आश्रम चौक से कम से कम 3-4 लाख गाड़ियां गुजरती हैं. आश्रम फ्लाइओवर बंद हुआ तो बारापूला फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और ITO पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा. लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए स्लिप रोड्स से ट्रैफिक मूवमेंट की अनुमति रहेगी.
क्या है प्लान ?
आश्रम फ्लाइओवर को बढ़ाकर इसे दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे (Delhi-Noida Direct Flyway) से जोड़ने का प्लान PWD काफी वक्त से बना रहा था. फाइनल इंटीग्रेशन के लिए नवंबर की डेडलाइन थी जो मिस हो गई. अब अधिकारियों को जनवरी के आखिर तक काम पूरा होने की उम्मीद है.
आश्रम फ्लाइओवर बंद होने से कितनी प्रॉब्लम होगी?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आश्रम फ्लाईओवर सबसे ज्यादा चलने वाला रास्ता है और पीक ऑवर्स में तो हमेशा ही जाम लगा रहता है. ऐसे में जब यह फ्लाईओवर बंद हो जाएगा तो ट्रैफिक का सारा दबाव बारापूला फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और ITO पर आ जाएगा. इस रास्ते से सभी भारी गाड़ियां गुजरते हैं. DTC बसों से तो यह रास्ता भरा रहता है. जब नो-एंट्री हटा दी जाती है तो ट्रक भी इसी रास्ते से गुजरते हैं. लोगों को 45 दिन की यह मुसीबत खूब रूलाने वाली है. ऐसे में तो कई लोग रोडवे से जाना छोड़कर मेट्रो में सफर करने लगेंगे. जिससे मट्रो में भी काफी भीड़ होगी.
ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती
दिल्ली जैसी जगह, जहां पहले से ही क्षमता से ज्यादा लोग रहते हैं. तो हर जगह जाम लगना तो बहुत ही नॉर्मल सी बात है. ऐसे में आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से ट्रैफिक पुलिस के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वे नोडल एजेंसी के संपर्क में हैं. ट्रैफिक फ्लो को आसान बनाने के लिए हर कदमों पर चर्चा हो रही है. वहीं लोगों को स्लिप रोड्स से गुजरने की अनुमती रहेगी. हालांकि दिल्ली सरकार ने इसी साल आश्रम चौक पर अंडरपास पूरा किया है. ट्रैफिक पुलिस ने आश्रम फ्लाइओवर के दोनों तरफ सड़कों की री-कारपेटिंग का सुझाव दिया है इससे वाहनों की आवाजाही स्मूद हो सकती है. इसके अलावा कुछ और उपायों पर भी ट्रैफिक पुलिस सोच रही है.