Aiims: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से एक खूबसूरत लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डांस करती हुई कोई आम लड़की नहीं है आपको बता दें कि यह देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एम्स (Aiims) की डॉक्टर बताई जा रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एम्स के एनुअल डे इवेंट (Annual Day Event) के मौके का यह डांस वीडियो है। एम्स की डॉक्टर के डांस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कोई प्रोफेशनल डांसर (Professional Dancer) हैं। डांस वीडियो देखखर लग रहा है जैसे कोई रियलिटी शो में डांस कर रही हो।
ये भी पढे़ंःUjjain Mahakaleshwar: उज्जैन महाकाल मंदिर में ऑनलाइन भस्म आरती की बुकिंग बंद
सोशल मीडिया एक्स पर अंशिका सिंह यादव (Anshika Singh Yadav) ने इस वीडियो को शेयर किया है। रात में इस वीडियो को पोस्ट किया गया है और उसके बाद लगभग 15 घंटे में यह वीडियो खूब वायरल हो गया। सुबह लगभग 11 बजे तक इसे करीब 3.5 लाख व्यूज आ चुके हैं। कई अन्य लोगों ने इस रीट्वीट किया है।
इस वीडियो पर लगभग छह सौ कॉमेंट आए हैं। यूजर्स इस डॉक्टर के बारे में तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसने टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें कोस रहे हैं। उनका कहना है कि एक डॉक्टर को ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः इन लोगों को Swimming से दूर रहना चाहिए..जानिए क्यों?
लटके-झटके का हर कोई दीवाना
लगभग 25 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की के स्टेप्स और उनकी बॉडी की लचक देखकर ऐसा लगता है कि वह किसी रियलिटी शो में डांस हो रहा है। खैर, जो भी हो, इस लड़की के टैलेंज को सलाम करना चाहिए। एम्स जैसे संस्थान में डॉक्टरी की पढ़ाई के समय छात्रों को 12-14 घंटे की मेहनत पढ़ती है। फिर नीट में अव्वल आने वाले छात्रों को ही एम्स में एडमिशन मिल पाता है। ऐसे में कोई शक नहीं कि छात्रा पढ़ाई में भी अव्वल होगीं।
कॉमेंट में कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि एम्स में एनुअल डे कार्यक्रम में इस छात्रा ने यह डांस किया है। इसका नाम वैशाली बताया जा रहा है लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
यूजर्स ने किया ये कमेंट
वीडियो को देखकर लोग मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसी डॉक्टर हो तो मेरी तबीयत ऐसी ही ठीक हो जाएगी। एक दूसरे यूजर का कॉमेंट है कि वह एम्स की डॉक्टर है, औकात नहीं कि उसे कोई कुछ कह दे। एक अन्य कॉमेंट है कि यह कम से कम नीट 2024 की नहीं है, गुड गर्ल।
वहीं एक यूजर ने कॉमेंट किया है कि भगवान मुझे फीवर क्यों नहीं आ रहा। एक दूसरा लिख रहा है कि इस डॉक्टर के मरीज खुशनसीब होते होंगे।