Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। अगर आप भी मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवा खरीदते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में मेडिकल कंपनियों (Medical Companies) पर लगातार कार्रवाई हो रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने एक दवा कंपनी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज किया है। जिसपर आरोप है कि कंपनी की एक एंटीबायोटिक टैबलेट (Antibiotic Tablet) जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरने पर यह एक्शन लिया गया है। अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
ये भी पढे़ंः सुपरटेक की इस सोसायटी में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं लोग
क्लेवुलेनिक एसिड की मात्रा भी सही नहीं
ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) वैभव बब्बर ने जानकारी दी कि 3 मार्च को सेक्टर-35 मोरना स्थित राज मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक टैबलेट एजिथ्रोमाइसिन का सैंपल लिया गया था। टैबलेट की जांच रिपोर्ट मई महीने में आई। जांच में यह टैबलेट मानकों पर खरा नहीं उतर सका। एंटीबायोटिक टैबलेट (Antibiotic Tablet) में क्लेवुलेनिक एसिड की मात्रा महज 1.27 प्रतिशत थी, जबकि मानकों के मुताबिक मात्रा 90 से 107 प्रतिशत के बीच होती है। लैब रिपोर्ट आने के बाद जांच चल रही थी। जांच पूरी होने के बाद सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने एंटीबायोटिक दवाओं के सैंपल लगातार फेल होने पर भी चिंता जताई है।
ये भी पढे़ंः Noida-दिल्ली..इस फ़्लाइओवर से बचकर रहना..जानिए क्यों?
पंजाब की है दवा कंपनी
आपको बता दें कि पंजाब के मोहाली की दवा निर्माता कंपनी एमकॉन फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश की दो कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। इन दोनों कंपनियों के एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी मानकों पर खरे नहीं उतरे थे।