Supertech

सुपरटेक की इस सोसायटी में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं लोग

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: दिल्ली एनसीआर में घर खरीदना किसका सपना नहीं होता है, हर कोई चाहता है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में उसका भी घर हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग सालों की मेहनत और बचत से अपना खुद का घर खरीदते हैं। नोएडा जैसे पॉश इलाके (Posh Area) में घर खरीदने वालों के लिए उम्मीदें और भी ज्यादा हो जाती हैं। लेकिन हकीकत कभी-कभी इन उम्मीदों से काफी अलग होती है। नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक ओआरबी सोसाइटी (Supertech ORB Society) के निवासियों के लिए हैरान कर देने वाली स्थिति है। यहां लोग लाखों की कीमत से घर खरीदने के बाद भी पानी की समस्या से परेशान हैं। सुपरटेक ओआरबी सोसाइटी (Supertech ORB Society) के रहने वाले लोग लगातार जल संकट से परेशान हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida-नोएडा से दिल्ली जाने वाले पहले ये ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

Pic Social Media

लगभग डेढ़ साल से यहां रह रहे एक निवासी ने कहा कि यहां साफ पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। सुपरटेक के बिल्डर ने पर्याप्त पानी की सप्लाई न होने के लिए पैसे की कमी की बात कही है। स्थानीय लोग की मानें तो बिल्डिंग में आने वाले पानी में कुल टीडीएस का लेवल 2000 से ऊपर होता है। ऐसे में इसे शुद्ध करने में रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) भी फेल हो जाता है। हाई लेवल टीडीएस की वजह से आरओ की सेवा देने वाली कंपनियों ने उसके मेंटेनेंस से साफ मना कर दिया है।

आपको बता दें कि पानी की खराब गुणवत्ता स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अशोक झिंगन ने सतर्क किया कि इतने उच्च टीडीएस लेवल (TDS Level) वाले पानी का सेवन पीने से गुर्दे की पथरी, दांतों का रंग खराब होना, हड्डियों की कमजोरी और यहां तक कि हृदय संबंधी समस्याएं भी होने का खतरा रहता है। एक अन्य निवासी ने कहा कि सोसाइटी में खराब पानी की वजह से कई लोग बाहर से पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। अपने घरों के लिए इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद भी ऐसी हालत में रहते हुए लोग बिल्डर से ठगा हुआ महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida की एक्वा लाइन से ग्रेटर नोएडा वालों की चाँदी..पढ़िए बड़ी ख़बर

स्थानीय प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि हाई टीडीएस लेवल (High TDS Level) के लिए बिल्डर जिम्मेदार है। बिल्डर ने सोसाइटी में 535 पानी के कनेक्शन लिए थे, लेकिन यहां निवासियों की संख्या 4000 से भी ज्यादा है। सुपरटेक का मेंटेनेंस डिपार्टमेंट कथित तौर पर अथॉरिटी से सप्लाई होने वाले पानी में भूमिगत जल मिलाता है, इससे समस्या और भी बढ़ जाती है। मेंटेनेंस मैनेजर प्रिंस ने इस समस्या को लेकर कहा कि उनके पास अथॉरिटी से जितना पानी आता है, वह सभी पानी को बांट देते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी भूमिका केवल मेंटेनेंस तक ही सीमित है।

बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही

पॉश हाउसिंग सोसाइटी (Posh Housing Society) में रहने के बाद भी निवासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानी का ही सामना करना पड़ रहा है। यह मुद्दा जिला मैजिस्ट्रेट (DM) तक पहुंच गया है, जिन्होंने सुपरटेक पर 1.243 मिलियन रुपये का जुर्माना लगाया है। स्थानीय लोगों ने बिल्डर पर पानी चोरी का भी आरोप लगाया है, उनका आरोप है कि प्राधिकरण की तरफ से सप्लाई किए जाने वाले पानी में भूजल मिलाया जाता है। उम्मीद है कि नोएडा प्राधिकरण जल्द ही एक्शन लेगा।