Haryana News: हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीजेपी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर बड़ा ऐलान कर दी है। आपको बता दें कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने यह ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आएगी। एक बयान में उन्होंने कहा कि बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) के नेतृत्व में लड़ेगी, जो हरियाणा के अगले सीएम भी होंगे।
ये भी पढे़ंः Haryana पुलिसकर्मियों को CM नायब सिंह सैनी का तोहफा..महीने में 20 दिन मिलेगा दैनिक भत्ता
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिए संबोधन में कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं करना चाहिए कि बीजेपी इस बार हरियाणा में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है। इस मीटिंग में मीडिया को इजाजत नहीं दी गई थी।
हर घर जाकर वोट करने की करें अपील
गृह मंत्री शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने के लिए सभी को हर घर जाकर मतदाता से पार्टी को वोट देने की अपील करनी चाहिए। शाह आगे कहा कि छह दशक बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। बीजेपी की जीत का आधार पार्टी के सिद्धांत, कार्यकर्ताओं की मेहनत और बीजेपी सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी काम ही हैं।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा के ख़िलाफ़ साज़िश! गौतमबुद्ध नगर के 5 BJP नेताओं पर गिरेगी गाज!
बीजेपी के शासन में नहीं हुआ कोई भेदभाव
अमित शाह ने इस दौरान हरियाण की पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हरियाणा में एक सरकार एक जिले के लिए काम करती थी, दूसरी सरकार दूसरे जिले के लिए, लेकिन बीजेपी ने बीते 10 सालों में पूरे हरियाणा में एक जैसा काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में किसी भी तरह का कोई भी क्षेत्रीय भेदभाव नहीं किया गया है।
दीपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला
गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निसाना साधा और कहा कि हरियाणा में अब ‘तारा, सितारा’ नहीं चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि सोनिया का आंखों का तारा (राहुल गांधी) और (भूपेंद्र) हुड्डा साहब का सितारा (दीपेंद्र हुड्डा) अब हरियाणा में तारा सितारा नहीं चलेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 2,70,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए हैं।