उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। आंधी तूफान और बारिश का असर गंगा नदी में दिखने लगा है। गंगा का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। इस दौरान ऋषिकेश गंगा किनारे भारी-भारी राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती हुए नजर आई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. अगर लोग सतर्कता नहीं बरतते तो तूफान के कहर की वजह से बड़े हादसे हो सकते थे.
ये भी पढ़ें: Noida के TOP इंजीनियरिंग कॉलेज..जो प्लेसमेंट के लिये हैं मशहूर
जिस दौरान तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया उस दौरान सैकड़ो पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे. पर्यटक गंगा किनारे राफ्ट को रोककर प्रकृति का नजारा देख रहे थे, इसी दौरान तूफान ने ऐसा कहर दिखाया कि पर्यटकों की राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती नजर आई.
ये भी पढ़ें: जुलाई में इन ग्रहों की बदलेगी चाल..ये राशि वाले होंगे मालामाल!
यह नजारा देखकर पर्यटक डर गए. हालांकि, गाइड ने पर्यटकों को संभाला और राफ्ट में बैठकर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। यही नहीं ऋषिकेश हरकी-पौड़ी में कई गाड़ियां गंगा नदी के तेज बहाव में तिनके की तरह बहती नज़र आईं।