7June 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
7 June 2025 Ka Rashifal: हर कोई चाहता है कि मेरा दिन अच्छा बीते। राशिफल के अनुसार आप पता लगा लगा सकते हो आपका दिन कैसा गुजरेगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि (Aries) आज के दिन आपके भीतर आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार होगा। वर्कप्लेस पर नए अवसर मिलेंगे, लेकिन किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें। आज आपका पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। लव और मैरिड लाइफ में आपकी आपसी बॉन्डिंग वीक होने से थर्ड पर्सन की एंट्री आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है.
वृष(Taurus) व्यस्त रहें, मस्त रहें। दूसरों की मदद करने में सदैव तैयार रहते है। खर्च अनावश्यक रूप से बढ़ेंगे। अपने दु:ख को छुपा रहे हैं। खुश खबर मिलने का दिन है। विवाद से दूर रहें। दूसरों की बातों पर जल्द विश्वास कर लेते हैं। आर्थिक योग प्रबल है। सामाजिक कार्यों से सुयश एवं प्रभाव में वृद्धि हो सकती है। कार्यस्थल पर किसी नई योजना के बारे में चर्चा होगी।
मिथुन(Gemini) पारिवारिक कलह के संकेत हैं। घर में सुख में बाधा आएगी। हालांकि भूमि, भवन, वाहन की खरीद और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि के संकेत भी हैं। स्वास्थ्य अच्छा है। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। प्रेम, संतान साथ रहेगी।
मिथुन राशि (Gemini) बिजनेसमैन यदि पैसों के बड़े लेन-देन के बारे में सोच रहे हैं तो उसके तथ्यों की जानकारी अवश्य कर लें धन की हानि हो सकती है. फैमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेव्यर से परेशान रहेंगे. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए. स्टूडेंट्स को अगर अपने करियर में सफल होना है, तो स्टडी में जी-जान लगानी होगी. एंप्लॉयड पर्सन को क्रोध को कार्य से अलग रखना होगा.
कर्क राशि (Cancer) स्टूडेंट्स के लिए स्टडी रिलेटिव सिचुएशन अनुकूल होंगी, जिसका आपको पूरा-पूरा लाभ उठाना है. लव और मैरिड लाइफ रोमांच और रोमांस से भरी रहेगी. वर्कप्लेस पर न्यू एंप्लॉयड पर्सन एक्सपिरियंस की कमी होने से कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा. बिजनेसमैन किसी बड़े कार्यो को करते समय जल्दबाजी न दिखाएं.
सिंह (Leo) आज आपके लग्नेश मंगल देव कर्क राशि से गोचर कर रहे हैं, जो गहरे भावनात्मक प्रवाह को जगा सकते हैं। चंद्र देव तुला राशि से बारहवें भाव में गोचर करते हुए आपको विश्राम और आत्मचिंतन का संकेत दे रहे हैं। बुध देव और बृहस्पति देव अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे साझा वित्त और गुप्त योजनाओं में लाभ की संभावना बन रही है।
कन्या(Virgo) कन्या राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. करियर में भागदौड़, आर्थिक मामलों में सतर्कता, लव लाइफ में विवाद और सेहत में कष्ट संभव है. पीला वस्त्र पहनकर विष्णु-लक्ष्मी की पूजा करें. करियर की दृष्टिकोण से कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज के दिन कोई भी कार्य पूरा करने के लिए ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं चोट चपेट की संभावनाएं रहेंगी.
तुला राशि (Libra) अधिक खर्च से मन अशांत रहेगा। सिरदर्द, आंख में दर्द हो सकता है। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम, संतान सुंदर है। व्यापार भी अच्छा है। आय के नए स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोतों से भी धन आएगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान साथ है। व्यापार उत्तम है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान मध्यम है। व्यापार उत्तम है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) र्स्पोट्स पर्सन को ऑनलाइन कुछ सीखने को मिल सकता है. सोशल लेवल पर कार्य करते-करते आपका झुकाव पॉलिटिक्स की तरफ हो सकता है. वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. जो बिजनेसमैन लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें इस ओर सफलता हाथ लग सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा, स्टूडेंट्स को स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
मकर राशि (Capricorn) आज आपके करियर में बदलाव के योग हैं। किसी भी काम के लिए संयम और धैर्य से निर्णय लें। आज के दिन अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, विशेषकर हड्डियों और जोड़ों का ख्याल रखें। आपको हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। शनिदेव को तेल अर्पित करें और शनिवार को व्रत रखें
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। पिताजी का कोई पुराना रोग उभर सकता है। आपको मानसिक तनाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आप अपने घर में सुख सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा खर्च करेंगे। संतान को पढ़ाई लिखाई समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपकी कोई बात परिवार में किसी सदस्य को बुरी लग सकती है।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के जातक संवेदनशील, कल्पनाशील और दयालु होते हैं। ये लोग कला, संगीत और अन्य रचनात्मक कार्यों में रुचि रखते हैं। इनका स्वभाव सहायक होता है, और ये दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कभी-कभी इनकी भावनाओं में अत्यधिक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

